UCO Bank Zero Balance Saving Account 2025: यूको बैंक गवर्नमेंट सेक्टर का सबसे बेहतरीन बैंक है जिसमे भारत के प्रत्येक नागरिक बिना ब्रांच जाए अपना खाता घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते है. ऑनलाइन अकाउंट ओपन करते ही इंस्टंट बैंक खाते की पूरी डिटेल्स खाताधारक को मिल जाती है. यूको बैंक की सबसे बड़ी खासियत है कि बिना विडियो केवाईसी के आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
यूको बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के एक साल के अन्दर-अन्दर केवाईसी कराना जरूरी होता है. अगर एक साल के अन्दर केवाईसी नहीं कराते हैं तो यूको बैंक आपका खाता बंद कर देगी. यूको बैंक में ज़ीरो बैलेंस खाता खोलते समय कोई इनीशिएट फंडिंग नहीं करनी होती है. यूको बैंक में बचत खाता खोलने के बाद आप मोबाइल बैंकिंग और इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
UCO Bank Zero Balance Saving Account
यूको बैंक में बिना केवाईसी के इंस्टंट जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं लेकिन एक साल भीतर केवाईसी कराना जरूरी होता है. आप चाहें तो ऑनलाइन अकाउंट ओपन करते समय भी केवाईसी करा सकते हैं और बैंक की सभी डिजिटल सर्विसेज को यूज कर सकते हैं.
यूको बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के साथ वर्चुअल डेबिट कार्ड, फिजिकल डेबिट कार्ड, चेक बुक, एसएमएस अलर्ट, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, पासबुक, व्हाट्सऐप बैंकिंग और कस्टमर सपोर्ट की सुविधा प्रदान करती है. वर्चुअल डेबिट कार्ड की डिटेल्स यूको बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में देखने को मिल जाएगी और फिजिकल डेबिट कार्ड डाक द्वारा अकाउंट होल्डर के घर पर डिलीवर कर दी जाती है.
यूको बैंक कई तरह के सेविंग अकाउंट ओपन करने की अनुमति देता है लेकिन उनमें से अधिकतर ऐसे सेविंग अकाउंट है जिसमे कुछ न कुछ बैलेंस मेन्टेन करने की आवश्यकता होती है. अन्य बैंकों की तरह यूको बैंक भी जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट की फैसिलिटी प्रोवाइड कर रही है जिसमे कोई मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने की आवश्यकता नहीं होगी.
यूको बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की पात्रता क्या है?
- कम से कम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए.
- माइनर अकाउंट के लिए मिनिमम उम्र 10 वर्ष
- भारत का परमानेंट रेजिडेंस होना चाहिए.
यूको बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?
- सिग्नेचर – विडियो केवाईसी के दौरान
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
यूको डेबिट कार्ड की ट्रांजेक्सन लिमिट और शुल्क
यूको सेविंग अकाउंट पर प्राप्त डेबिट कार्ड के जरिये आप यूको एटीएम मशीन से अनलिमिटेड ट्रांजेक्सन कर सकते हैं बिना किसी चार्जेज के. अन्य बैंकों के एटीएम मशीन से महीने में केवल 5 बार कैश निकाल सकते हैं. अगर 5 बार से अधिक ट्रांजेक्सन करते हैं तो हर एक ट्रांजेक्सन पर कुछ न कुछ चार्ज देना होगा. यूको डेबिट कार्ड की जोइनिंग फीस बिलकुल फ्री है लेकिन एनुअल फीस ₹199 + GST है.
UCO Bank Zero Balance Saving Account Online Open
STEP 1: यूको बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने के लिए ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करेंगे और अपने स्मार्टफ़ोन में यूको मोबाइल एप्लीकेशन इनस्टॉल करेंगे.
STEP 2: यूको मोबाइल एप्लीकेशन ओपन करने पर मांगी गई सभी परमिशन अलाव करेंगे और फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे.
STEP 3: अब अपना पूरा नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, जेंडर, ईमेल आईडी और आइडेंटिफिकेशन डाक्यूमेंट में आधार कार्ड सेलेक्ट करके आधार नंबर एंटर करेंगे और फिर नीचे डिक्लेरेशन बटन को इनेबल करके Proceed ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
STEP 4: आइडेंटिफिकेशन वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड की जाएगी, ओटीपी डालकर नीचे अपने अनुसार 4 अंको का एक MPIN सेट करेंगे और ट्रांजेक्सन करने के लिए TPIN सेट करेंगे.
STEP 5: अपना सिक्यूरिटी क्वेश्चन चुनकर उसका आंसर एंटर करेंगे. ध्यान रहे यदि आप अपना MPIN या TPIN भूल जाते हैं तो इसी सिक्यूरिटी क्वेश्चन का आंसर देकर MPIN या TPIN फॉरगेट कर सकते हैं.
STEP 6: इतना करते ही आपके सामने यूको मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. मोबाइल बैंकिंग से जुड़ी सभी सर्विसेज आपके सामने आ जाएंगी. यूको बैंक में इंस्टंट सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए Instant Account पर क्लिक करेंगे.
STEP 7: अब अपना पूरा नाम एंटर करके Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर टर्म्स एंड कंडीशन पेज ओपन हो जाएगा जिसमे Proceed का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे.
STEP 8: 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालकर Done ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. आइडेंटिफिकेशन वेरिफिकेशन के लिए आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड की जाएगी, ओटीपी डालकर Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
STEP 9: आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड सभी डिटेल्स ऑटोमैटिक फैच होकर आ जाएगा, डिटेल्स कन्फर्म करने के लिए Continue पर क्लिक करेंगे. अगले पेज पर पैन कार्ड नंबर डालेंगे और फिर Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
STEP 10: अब अपनी पर्सनल डिटेल्स एंटर करेंगे जैसे कि मेरिटल स्टेटस, ऑक्यूपेशन, एनुअल इनकम, कास्ट और कम्युनिटी चुनकर नीचे Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
STEP 11: यूको बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में नॉमिनी (वरिश) ऐड करने के लिए नॉमिनी का पूरा नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, एड्रेस, रिलेशन और नजदीकी यूको ब्रांच चुनकर नीचे Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
STEP 12: यूको बैंक का जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट इंस्टंट ओपन हो जाएगा और साथ ही साथ अकाउंट की पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी. जैसे कि नाम, कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर, ब्रांच और IFSC कोड. इसके बाद नीचे Finish पर क्लिक करेंगे.
STEP 13: इतना करते ही आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा जिसमे अपना MPIN डालेंगे और Login पर क्लिक करेंगे. यदि आप विडियो कॉल के माध्यम से केवाईसी कम्पलीट करना चाहते हैं तो नीचे Start Video KYC पर क्लिक करेंगे.
STEP 14: विडियो केवाईसी शुरू करने के बाद यूको बैंक का एक कर्मचारी विडियो कॉल पर कनेक्ट होगा, जिसे आप अपना ओरिजिनल आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाइव फोटो और ब्लेंक पेपर पर सिग्नेचर करके दिखाएंगे. इसके बाद आपकी केवाईसी वेरिफिकेशन कंपलीट हो जाएगी.
यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर क्या है?
अगर आपका खाता पहले से यूको बैंक में है या आपने अपना खाता यूको बैंक में अभी ओपन किया है तो बैलेंस इन्क्वारी नंबर पता होना चाहिए. बैलेंस इन्क्वारी नंबर से आप अपने खाते का टोटल अमाउंट चेक कर सकते हैं. हर एक बैंक का अपना-अपना एक बैलेंस इन्क्वारी नंबर होता है. जैसे कि यूको बैंक का बैलेंस इन्क्वारी नंबर 1800 274 0123 है.
यूको बैंक अकाउंट के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस मोबाइल नंबर से इस बैलेंस इन्क्वारी नंबर 1800 274 0123 पर एक मिस्ड कॉल देंगे तो आपके उसी मोबाइल नंबर पर एसएमएस (SMS) प्राप्त होगा, जिसमें बताया जाएगा कि आपके खाते में टोटल कितना बैलेंस मौजूद है.
यूको एक सरकारी बैंक है जिसमे लाखो भारतीय नागरिकों ने अपना सेविंग और करंट अकाउंट ओपन करा रखा है और अगर खाताधारक को यूको बैंक से जुड़ी कोई समस्या होती है तो वह डायरेक्ट यूको बैंक के हेल्पलाइन नंबर (1800 103 0123) पर संपर्क कर सकता हैं और अपने समस्या का समाधान विस्तार से प्राप्त कर सकता है.
यूको बैंक का वेलकम किट कितने दिनों में मिलेगा?
यूको बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने की एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद लगभग 14-15 का टाइम लगता है वेलकम किट अकाउंट होल्डर के घर तक पहुंचने मे. अगर आपको यूको वेलकम किट से संबंधित अधिक जानकारी चाहिए तो ऐसे में आप कस्टमर केयर अधिकारी से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.
UCO Customer Care Number: 1800 103 0123
Conclusion
इस तरह से आप उपरोक्त जानकारी के माध्यम से यूको बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं और एक साल तक बिना केवाईसी के अकाउंट मैनेज कर सकते हैं. इस पोस्ट में हमने बताया कि यूको बैंक में ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलें? और अकाउंट खोलने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी. इस पोस्ट लेकर आपके मन कोई सवाल है तो नीचे कॉमेंट में पूछ सकते हैं.