Standard Chartered Credit Card 2025 – 6 Types of Credit Cards

Standard Chartered Credit Card 2025

Standard Chartered Credit Card 2025: स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक 6 तरह के क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है जिसे आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. स्टैण्डर्ड चार्टर्ड एक तरह का डिजिटल बैंक है जो सेविंग और करंट अकाउंट से लेकर क्रेडिट कार्ड तक की सुविधाएँ प्रोवाइड करती हैं.

यह एक प्रीमियम बैंक है जिसमे चुनिन्दा लोग ही अकाउंट ओपन करा सकते हैं. इस बैंक की अच्छी बात यह है कि स्टैण्डर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के टोटल 6 प्रकार के क्रेडिट कार्ड मौजूद है –

  1. Standard Chartered Smart Credit Card
  2. Standard Chartered Reward Credit Card
  3. Standard Chartered Super Credit Card
  4. Standard Chartered Ultimate Credit Card
  5. Standard Chartered Easy My Trip Credit Card
  6. Standard Chartered Platinum Credit Card

इस आर्टिकल के माध्यम से स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के उपरोक्त क्रेडिट कार्ड के बारे में जानेंगे और साथ-ही-साथ ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया भी जानेंगे ताकि, आपको स्टैण्डर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने में कोई समस्या न हो.

1. Standard Chartered Smart Credit Card

स्टैण्डर्ड चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए मिनिमम उम्र 18 वर्ष और मैक्सिमम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए. स्टैण्डर्ड चार्टर्ड कार्ड लेने के लिए कस्टमर की मासिक इनकम स्टेबल होनी चाहिए. इसकी जोइनिंग फीस ₹499 + GST है और एनुअल फीस भी ₹499 + GST है लेकिन कुछ स्पेशल ऑफर के दौरान जोइनिंग फीस फ्री हो सकती है.

यदि आप चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड से एक साल में 1 लाख 20 हजार रुपये की स्पेंडिंग करते हैं तो आपकी रेनुअल फीस माफ़ कर दी जाएगी. इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खर्चा करने पर 2% का कैशबैक मिलता है और ऑफलाइन खर्चा करने पर 1% का कैशबैक मिलता है, जिसे अलगे ऑनलाइन स्पेंडिंग पर यूज कर सकते हैं.

2. Standard Chartered Reward Credit Card

रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए. वहीं कार्ड ऐड-ओन करने के लिए मिनिमम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. इस क्रेडिट कार्ड की सबसे अच्छी बात है कि इसकी जोइनिंग फीस बिलकुल फ्री है, लेकिन एनुअल फीस ₹1,000 + GST है. अगर रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड से 1 साल में 3 लाख रुपये खर्च करते हैं तो एनुअल फीस माफ़ हो जाएगी. एक बात हमेशा ध्यान रखें कि, क्रेडिट कार्ड से कभी भी एटीएम मशीन जरिए कैश न निकाले, वर्ना हर एक ट्रांजेक्शन पर 3% तक का ब्याज देना होगा

3. Standard Chartered Super Credit Card

स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक का सुपर क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. यह कार्ड केवल वही व्यक्ति अप्लाई कर सकता है जिसकी इनकम स्टेबल होने के साथ-साथ मासिक आय कम से कम ₹55,000 है. सुपर क्रेडिट कार्ड के पहले वर्ष की एनुअल फीस 750 रुपये है. रिनुअल ड्यू डेट से पहले अगर आप इस कार्ड से 90,000 हजार रूपये की स्पेंडिंग करते हैं तो ऐसे केश रिनुअल शुल्क माफ हो जाएगी.

4. Standard Chartered Ultimate Credit Card

अल्टीमेट क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग और एनुअल फीस ₹5,000 है. फर्स्ट टाइम यह क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने पर वेलकम बेनिफिट के तौर पर 6,000 रिवॉर्ड मिलते हैं जिसकी वैल्यू 6,000 रूपये के बराबर है. अगली बार इस कार्ड को रेनुअल कराने पर वापस से 6,000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे. स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड पर 4 डोमेस्टिक लाउंज और 4 इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस मिलता है. इस क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम से पे करेंगे वर्ना काफी ज्यादा चार्ज देना होगा.

5. Standard Chartered Easy My Trip Credit Card

स्टैण्डर्ड चार्टर्ड इजी माय ट्रिप क्रेडिट कार्ड के लिए रेगुलर इनकम श्रोत होना आवश्यक है. अगर आप इजी माय ट्रिप क्रेडिट कार्ड से एक साल में 50 हजार रुपये की स्पेंडिंग करते हैं तो एनुअल फीस माफ़ हो जाएगी. स्टैण्डर्ड चार्टर्ड ने इस कार्ड को ट्रैवलिंग करने वाले लोगों के लिए व्यक्तियों के लिए डिजाइन किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस क्रेडिट कार्ड जोइनिंग फीस फ्री है लेकिन एनुअल फीस ₹350 + GST है.

6. Standard Chartered Platinum Credit Card

स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक का यह सबसे बेस वेरिएंट क्रेडिट कार्ड है जिसकी जोइनिंग फीस मुफ्त है और एनुअल फीस ₹250 + GST है. अगर आप कार्ड प्राप्त करने के 30 दिनों के अन्दर ₹500 स्पेंड करते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री हो जाएगी. अगर आप स्टैंडर्ड चार्टर्ड प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं भरते हैं तो हर महीने 3.75% का ब्याज देना होगा. आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 65 वर्ष होनी चाहिए.

Standard Chartered Credit Card Online Apply

STEP 1: स्टैण्डर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करेंगे और अपना मोबाइल नंबर डालकर Proceed बटन पर क्लिक करेंगे. अब एंटर किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर Verify OTP पर क्लिक करेंगे.

STEP 2: अब अपनी पर्सनल डिटेल्स एंटर करेंगे जैसे कि मोबाइल नंबर, नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, ईमेल आईडी, पैन कार्ड, जेंडर, एम्प्लॉयमेंट, पिन कोड और मासिक इनकम आदि. इतनी डिटेल्स फिल करने के बाद Continue पर क्लिक करेंगे.

STEP 3: यदि आपके पास पहले से स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक का कोई क्रेडिट कार्ड मौजूद है तो Yes चुनेंगे वर्ना No चुनकर आगे बढेंगे. अपना पूरा नाम ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर एंटर करके Next पर क्लिक करेंगे.

STEP 4: अपने एरिया का पिन कोड नंबर डालेंगे और Next पर क्लिक करेंगे. इसके बाद इनकम श्रोत चुनकर ग्रॉस मासिक इनकम डालेंगे और टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Proceed बटन पर क्लिक करेंगे.

STEP 5: वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड की जाएगी, ओटीपी डालकर Go बटन पर क्लिक करेंगे. इतना करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसे सही-सही फिल करेंगे.

STEP 6: एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी कम्पलीट डिटेल्स एंटर करेंगे जैसे कि नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, वर्क, एड्रेस, पिन कोड डालकर रेजिडेंस एड्रेस चुनेंगे और फिर Employment & Income पर क्लिक करेंगे.

STEP 7: एम्प्लॉयमेंट के सेक्शन में सबसे पहले कंपनी का नाम, इंडस्ट्री, वर्क एक्सपीरियंस, ऑफिस लोकेशन, सिटी, इनकम प्रूफ, एनुअल इनकम, बेसिक मासिक इनकम डालकर नीचे Identity Documents पर क्लिक करेंगे.

STEP 8: आइडेंटिटी के सेक्शन में अपना पैन कार्ड नंबर एंटर करेंगे और नीचे अन्य आईडी चुनकर उसका नंबर एंटर करेंगे. इतनी डिटेल्स फिल करने के बाद सीधे Relation with SCB पर क्लिक करेंगे. अगर आप स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के अकाउंट होल्डर नहीं है तो No पर क्लिक करेंगे.

STEP 9: सभी डिटेल्स और जानकारी भरने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन को टिक करेंगे. इसके बाद Submit my application पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Congratulations! मैसेस के साथ एप्लीकेशन आईडी भी आ जाएगी

STEP 10: उपरोक्त सभी स्टेप्स कम्पलीट करने के बाद स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक की तरह से आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा. एसएमएस में विडियो केवाईसी कम्पलीट करने का एक लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करके विडियो केवाईसी कम्पलीट करेंगे.

स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड कितने दिनों बाद घर आता है?

आपकी स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्वीकृत होने के बाद, बैंक आपके एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड भेज देती है जिसे डिलीवर होने में 2 हफ्तों का समय लगता है. आपको बता दूं कि एप्लीकेशन आईडी के जरिये आप स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड का करंट स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इसके टोल फ्री नंबर 6601 4444 / 3940 4444 पर कांटेक्ट कर सकते हैं.

Conclusion

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने 6 तरफ प्रकार के क्रेडिट कार्ड मार्किट में लॉन्च किए हैं जिनमें से सबसे अच्छा स्टैंडर्ड चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड है. आप अपने जरूरत के अनुसार स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक का कोई सा भी क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रोसेस की कंपलीट जानकारी मैने आपको स्टेप-बाय- स्टेप गाइड के साथ बताई है, जिसे फॉलो करके आप बड़ी सरलता से स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Also read: Kiwi Credit Card Apply 2025 – Eligibility, Documents Required, Cashback, Disadvantages, and Online Apply

Shere Your Friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top