Open SBI Zero Balance Account 2025 – घर बैठे खोलें भारतीय स्टेट बैंक में ऑनलाइन बचत खाता

Open SBI Zero Balance Account 2025

Open SBI Zero Balance Account 2025: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का एक मात्र ऐसा बैंक है जो सरकारी होने के साथ-साथ एक ट्रस्टेड बैंक है. इस बैंक में कोई भी भारतीय व्यक्ति घर बैठे-बैठे ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकता है बिना किसी शुल्क या डिपॉजिट के. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल एप्लीकेशन YONO से आप बिलकुल फ्री में अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं यदि आप अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच में जाकर जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कराते हैं तो आपको अकाउंट में 2,000 रुपये का अमाउंट इंस्टेंट डिपॉजिट कराना होगा. आपके खाते से तुरंत एक हजार रुपये एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के नाम से काट लिए जाएंगे और एक हजार रुपये आपके खाते में डिपॉजिट कर दिए जाएँगे.

अगर आप एक स्टूडेंट या सैलरीड पर्सन है और एक नया बैंक अकाउंट ओपन कराना चाहते हैं तो आपके लिए भारतीय स्टेट बैंक का जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जिसमे कोई हिडन चार्जेस नहीं हैं और न ही कोई मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत है. चलिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के साथ जानते हैं कि SBI Zero Balance Account 2025 ओपन कैसे करें.

SBI Zero Balance Account 2025

भारत का सबसे पॉपुलर और बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक है जिसके अंतर्गत लाखों-करोड़ों नागरिकों का अकाउंट खुला हुआ है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने कस्टमर को अलग-अलग तरह के अकाउंट ऑफर करता है जो व्यक्ति के प्रोफेशन के अनुसार ओपन किया जाता है. SBI Zero Balance Account Open कराने पर खाता धारक को पासबुक, डेबिट कार्ड और चेकबुक की सुविधा प्रोवाइड की जाती है.

भारतीय स्टेट बैंक अपने कस्टमर को अलग-अलग तरह के कई सुविधाएँ प्रदान कर रही है जैसे कि अब कोई भी भारतीय नागरिक घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से सिर्फ 10 मिनट के अन्दर ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं और YONO एप्लीकेशन के जरिये अकाउंट को मैनेज भी कर सकते हैं.

Two types of Zero Balance Account Open in SBI

भारतीय स्टेट बैंक में 2 तरह के जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन किये जाते हैं –

  1. SBI INSTA PLUS SAVINGS ACCOUNT
  2. SBI DIGITAL SAVINGS ACCOUNT

1. SBI INSTA PLUS SAVINGS ACCOUNT – Online

यह एक ऐसा जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट हैं जिसे कोई भी व्यक्ति YONO एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन ओपन कर सकता है और इसी एप्लीकेशन के जरिये अकाउंट को मैनेज भी कर सकता है. एसबीआई इस्ट प्लस सेविंग अकाउंट में वर्चुअल डेबिट कार्ड और फिजिकल डेबिट कार्ड दोनों मिलता है जिसकी डिटेल्स आप YONO ऐप में देख सकते हैं. घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए एसबीआई ईस्ट प्लस सेविंग अकाउंट की फुल केवाईसी कम्पलीट कर सकते हैं.

2. SBI DIGITAL SAVINGS ACCOUNT – Branch

यह एक ऐसा जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट हैं जिसे आप ऑनलाइन ओपन तो कर सकते हैं लेकिन केवाईसी कम्पलीट कराने के लिए एसबीआई ब्रांच में जाना होगा. आपको बता दें SBI INSTA PLUS SAVINGS ACCOUNT और SBI DIGITAL SAVINGS ACCOUNT दोनों ही सेम है लेकिन SBI DIGITAL SAVINGS ACCOUNT में आपको केवाईसी के लिए एसबीआई ब्रांच जाना होगा.

Eligibility & Documents Required for SBI Zero Balance Account

  1. आधार कार्ड
  2. मिनिमम 18 वर्ष उम्र
  3. पैन कार्ड
  4. भारतीय नागरिक
  5. एक्टिव ईमेल आईडी
  6. आधार से लिंक मोबाइल नंबर

SBI Zero Balance Account Opening Process

STEP 1: एसबीआई इन्स्टा प्लस सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए ऊपर बटन पर क्लिक करेंगे और YONO एप्लीकेशन डाउनलोड करेंगे. ऐप को ओपन करने पर मांगी गई सभी परमिशन को अलाउ करेंगे और New to SBI पर क्लिक करेंगे.

STEP 2: एक नया जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सीधा Open saving account पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने 2 ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमे से आप Without branch visit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.

STEP 3: जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए Start a new application पर क्लिक करेंगे और सभी टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Next बटन पर क्लिक करेंगे.

STEP 4: वेरिफिकेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करेंगे और फिर Get OTP पर क्लिक करेंगे. आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक-एक ओटीपी सेंड की जाएगी, ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन कम्पलीट करेंगे.

STEP 5: अब अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे और Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर आधार वेरिफिकेशन कम्पलीट करेंगे तो आपकी कुछ डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी. इसके बाद Next पर क्लिक करेंगे.

STEP 6: आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसे ध्यानपूर्वक सही-सही फिल करेंगे. जैसे कि एड्रेस, नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, मेरिटल स्टेटस, पिता का नाम, प्रोफेशन, पैन कार्ड नंबर, नॉमिनी डिटेल्स, नजदीकी एसबीआई ब्रांच जैसी अन्य जानकारी फिल करेंगे और Next बटन पर क्लिक करेंगे.

STEP 7: डेबिट कार्ड पर आपको जो भी नाम प्रिंट कराना है उसे दर्ज करेंगे और Next पर क्लिक करेंगे. अगले स्टेप में आपको विडियो केवाईसी की प्रक्रिया कम्पलीट करनी होगी जिसके लिए Scheduled Video KYC पर क्लिक करेंगे और सभी परमिशन को अलाउ करेंगे.

STEP 8: विडियो केवाईसी स्टार्ट होने के बाद एसबीआई बैंक का कोई एक एजेंट विडियो कॉल पर जुड़ेगा, जिसे अपना ओरिजिनल आधार कार्ड, पैन कार्ड और लाइव सिग्नेचर करके दिखाएँगे तो आपकी विडियो केवाईसी कम्पलीट हो जाएगी.

SBI Zero Balance Account Debit Card Fees

एसबीआई डेबिट कार्ड की जोइनिंग फीस फ्री है यानी एक साल तक डेबिट कार्ड की कोई फीस नहीं देनी होगी लेकिन, एक साल कम्पलीट होने के बाद एनुअल फीस के तौर 236 रुपये पर देनी होगी.

Conclusion

एसबीआई एक सरकारी बैंक है जो ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान करती है. इस आर्टिकल में हमने सम्पूर्ण जानकारी के साथ SBI Zero Balance Account Open करने की प्रक्रिया के बारे में जाना. अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा हों तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Also read: Open AU Bank Zero Balance Account 2025 – Documents, Charges, Interest Rate, and Opening Process

Shere Your Friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top