Invest Post Office NSC Scheme 2025 – Full Details

Invest Post Office NSC Scheme 2025 - Full Details

Invest Post Office NSC Scheme 2025: अगर आप अपने पैसे को सुरक्षित जगह इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इंडिया पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि, यह सरकारी स्कीम होने की वजह से 100% सुरक्षित है. पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के अंतर्गत इन्वेस्ट किए गए पैसों पर 7.7% का वार्षिक ब्याज दर मिलता है.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के अंतर्गत इन्वेस्ट किये गए पैसे सीधे भारत सरकार के पास जमा होते हैं यानी आपके द्वारा इन्वेस्ट किये गए पैसे पूरी तरह से सेफ एंड सिक्योर हैं. यदि आप अपने पैसे को म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करते हैं तो ऐसे में आपको 15%-20% का वार्षिक ब्याज मिलता है लेकिन म्यूच्यूअल फण्ड में आपका पैसा 100% सुरक्षित नहीं रहता है.

Post Office National Saving Certificate

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भारत सरकार की एक ऐसी स्कीम है जिसमे कोई भी भारतीय नागरिक 5 सालों के लिए अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकता है. आपको बता दें पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की इन्वेस्टिंग अवधि 5 वर्षो के लिए होती है. अन्य सरकारी बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में शानदार इंटरेस्ट रेट मिलता है.

ध्यान रहे पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में इन्वेस्ट किये गए पैसे 5 वर्षो तक नहीं निकाल सकते हैं. मेरे अनुसार केंद्र सरकार की यह एक बेहतरीन स्कीम है जिसमे आप छोटा-छोटा अमाउंट जमा करके बड़ा अमाउंट इकठ्ठा कर सकते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. भारत में अनेकों नागरिक है जिन्हें पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के बारे में बता ही नहीं है.

इंडिया पोस्ट ऑफिस की सबसे पॉपुलर और शानदार इन्वेस्टिंग स्कीम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट है जिसके अंतर्गत इन्वेस्ट किए गए पैसे भारत सरकार के सुरक्षित रहते हैं. इंडिया पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में इन्वेस्ट करना काफी आसान व सिंपल है जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए क्या क्राइटेरिया होनी चाहिए?

  • मिनिमम उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है
  • जॉइंट अकाउंट के लिए मैक्सिमम 3 पर्सन एलिजिबल होंगे
  • माइनर के लिए कम से कम उम्र 10 वर्ष होना चाहिए
  • भारतीय नागरिक के साथ स्थाई निवासी

किन-किन डॉक्यूमेंट्स की रिक्वायरमेंट होगी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए?

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • इन्वेस्टिंग शुरू करने के लिए कैश/चेक के माध्यम से अमाउंट डिपॉजिट
  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, इलेक्ट्रिक बिल, फ़ोन बिल,
  • ईमेल आईडी – ऑप्शनल
  • पैन कार्ड – ऑप्शनल

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के क्या-क्या चार्जेज हैं?

एक साल के भीतर इन्वेस्ट किये गए पैसे पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम से निकालते हैं तो कोई इंटरेस्ट रेट नहीं मिलेगा और इन्वेस्ट किया गया टोटल अमाउंट कैश/चेक के माध्यम से दे दिया जाएगा.

वहीं अगर एक वर्ष बाद और 2 वर्ष पहले पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम बंद कराते हैं तो टोटल अमाउंट में से 1.5% की कटौती की जाएगी और बचे अमाउंट कैश/चेक के माध्यम से दे दी जाएगी.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में इन्वेस्ट किये गए पैसे 2 वर्ष से 5 वर्ष के बीच में निकालते हैं तो ऐसे में डिपॉजिट किये गए टोटल अमाउंट में से 1% की कटौती की जाएगी और बचे अमाउंट कैश/चेक के माध्यम से दे दी जाएगी.

नोट: यदि नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट होल्डर की डेथ हो जाती है तो ऐसे में नॉमिनी बिना किसी चार्जेज के एनएससी स्कीम में इन्वेस्ट किये गए पैसे निकाल सकता है. वहीं अगर कोर्ट का आर्डर है तो ऐसे में एनएससी अकाउंट होल्डर बिना किसी चार्जेज के पैसे निकाल सकता है.

Invest Post Office NSC Scheme Online

STEP 1: पोस्ट ऑफिस के एनएससी स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस की नेट बैंकिंग होनी चाहिए. यदि आपके पास पोस्ट ऑफिस की DOP नेट बैंकिंग मौजूद है तो ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करेंगे.

STEP 2: पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग की यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करेंगे. इसके बाद आपके सामने नेट बैंकिंग का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा और मेनू बार में General Services का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे.

STEP 3: आपके सामने जनरल सर्विसेज की पूरी डिटेल्स ओपन हो जाएगी और लेफ्ट साइड में Services Requests का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे और Option के अंतर्गत New Requests पर क्लिक करेंगे.

STEP 4: पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम ऑनलाइन खोलने के लिए Open a NSC Account पर क्लिक करेंगे. साल में जितने भी पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं उसे Deposit Amount में एन्टर करेंगे. (कम से कम 1000 रुपये वार्षिक होना चाहिए)

STEP 5: डेबिट अकाउंट में अपना सेविंग अकाउंट चुनेंगे और फिर नीचे टर्म्स एंड कंडीशन को टिक करेंगे. इतना करने के बाद सीधे Submit Online पर क्लिक करेंगे और नीचे ट्रांजेक्सन पासवर्ड डालकर Submit बटन पर क्लिक करेंगे.

STEP 6: पोस्ट ऑफिस के एनएससी अकाउंट की पूरी डिटेल्स आ जाएगी और साथ ही साथ डिपाजिट किये गए अमाउंट की रिसीप्ट भी जनरेट हो जाएगी, जिसे रेफेरेंस के लिए पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लेंगे.

STEP 7: एनएससी अकाउंट की पूरी डिटेल्स देखने के लिए दोबारा से DOP नेट बैंकिंग में लॉगिन करेंगे और नेट बैंकिंग के मेनूबार में Account का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे.

STEP 8: बैलेंस & ट्रांजेक्सन इनफार्मेशन के अंतर्गत NSC Account का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट की पूरी डिटेल्स आ जाएगी.

Invest Post Office NSC Scheme Offline

एनएससी स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाएँ और कर्मचारी से एनएससी एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करें. एनएससी फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी फिल करेंगे और आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी फॉर्म के पीछे अटैच कर देंगे.

जो भी अमाउंट इन्वेस्ट करना चाहते हैं वह अमाउंट और एनएससी फॉर्म को पोस्ट ऑफिस कर्मचारी के पास जमा कर देंगे. एनएससी फॉर्म अप्प्रोव होने के बाद आपको नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा.

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में कितने रूपये इन्वेस्ट कर सकते हैं?

पोस्ट ऑफिस एनएससी स्कीम में हर साल कम से कम 1000 रुपये इन्वेस्ट करने होते हैं और मैक्सिमम कोई लिमिट नहीं है. आप चाहें तो एनुअली 1 करोड़ से भी ज्यादा की राशि एनएससी स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं.

निष्कर्ष

यहभारत सरकार का एक शानदार स्कीम है जिसमें आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. यह भारत सरकार की अपनी स्कीम है जो पूरी तरह से सेफ है यानी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में इन्वेस्ट किए गए पैसे 100% सुरक्षित है.

अगर आप किसी अच्छी जगह पर अपने पैसों को निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए Post Office NSC Scheme एक बेहतरीन ऑप्शन है. इस स्कीम के बारे में हमने पूरी जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ इन्वेस्ट करने का तरीका भी स्टेप बाय स्टेप गाइड के साथ बताया है.

Also read: Open India Post Payment Bank Account 2025 – Eligibility, Required Documents, Charges, Transaction Limit, and Opening Process

Shere Your Friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top