Open ICICI Bank Current Account 2025 – आईसीआईसीआई बैंक का सबसे बेस्ट करेंट अकाउंट ऐसे खोलें ऑनलाइन

Open ICICI Bank Current Account 2025

Open ICICI Bank Current Account 2025: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंकों में से सबसे बेहतरीन बैंक आईसीआईसीआई है जो अपने कस्टमर को हर तरह की फैसिलिटी प्रोवाइड करती है. जैसे कि लोन, इंश्योरेंस, सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, चेकबुक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग आदि. आईसीआईसीआई बैंक में 6 प्रकार के करंट अकाउंट ओपन किए जाते हैं जिसमे से हम वन ऑफ़ द बेस्ट करंट अकाउंट के बारे में विस्तार से जानेंगे.

करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट से काफी ज्यादा अलग होता है क्योंकि, सेविंग अकाउंट में ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्सन करने की एक लिमिट होती है परन्तु, करेंट अकाउंट में ऐसा कुछ भी नहीं है. आपकी जानकरी हेतु बता दूं कि करंट अकाउंट खासकर बिज़नस की सुविधा के लिए ओपन किए जाते हैं जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन से आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं.

Open ICICI Bank Current Account

सेविंग अकाउंट पर ब्याज मिलता है लेकिन करंट अकाउंट पर कोई ब्याज नहीं मिलता है. आईसीआईसीआई बैंक में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से करंट अकाउंट ओपन करा सकते हैं और आई मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन से अकाउंट को मैनेज भी कर सकते हैं. एक बात ध्यान रहे कि करंट अकाउंट में कुछ न कुछ बैलेंस मेन्टेन करने की आवश्यकता होगी. अगर बैलेंस मेन्टेन नहीं करते हैं तो स्थिति में आपको पेनाल्टी देनी होगी.

भारत के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक करंट अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं. आप चाहें तो किसी भी बैंक में जाकर करंट अकाउंट ओपन करा सकते हैं लेकिन, इस आर्टिकल में हम आईसीआईसीआई बैंक के बेस्ट करंट अकाउंट ओपन करने के बारे जानेंगे ताकि, आप बिल्कुल मुफ्त में Online ICICI Bank Current Account Open कर सकें और इसका लाभ उठा सकें.

आईसीआईसीआई करेंट अकाउंट खोलने के लिए एलिजिबिलिटी और आवश्य दस्तावेज क्या हैं?

  • आधार कार्ड
  • F & B फॉर्म – GST न होने पर
  • उम्र 18 वर्ष
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • पैन कार्ड
  • भारतीय निवासी
  • क्रॉस चेक
  • ईमेल आईडी
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर

ICICI Smart Business Account 2.0

आईसीआईसीआई बैंक का यह एक ऐसा करंट अकाउंट है जिसमे 0 शून्य रुपये मेन्टेन करने होते हैं अगर आप सेमी अर्बन और रूरल एरिया से हैं. यदि आप अर्बन और मेट्रो सिटी एरिया में रहते हैं तो मासिक एवरेज बैलेंस 1 लाख रुपये मेन्टेन करने होंगे. आईसीआईसीआई स्मार्ट बिज़नस अकाउंट में RTGS और NEFT के तहत अनलिमिटेड ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्सन कर सकते हैं बिलकुल फ्री.

आईसीआईसीआई बैंक के किसी भी ब्रांच में जाकर बिना किसी चार्जेज के अनलिमिटेड कैश विड्रोल कर सकते हैं. आईसीआईसीआई स्मार्ट बिज़नस अकाउंट के साथ बिज़नस गोल्ड डेबिट कार्ड बिलकुल फ्री में मिलता है और अनलिमिटेड चेक लीव भी ले सकते हैं. यदि आप सेमी अर्बन और रूरल एरिया में रहते हैं तो आईसीआईसीआई बैंक का स्मार्ट बिज़नस करंट अकाउंट एक बेस्ट ऑप्शन है.

ICICI Classic 2.0 Current Account

आईसीआईसीआई क्लासिक 2.0 करंट अकाउंट खासकर उन लोगो के लिए है जिन्होंने अपना बिज़नस सिटी एरिया में स्टार्ट किया है. क्लासिक 2.0 करंट अकाउंट की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें केवल 25 हजार रुपये क्वार्टरली (त्रैमासिक) एवरेज बैलेंस मेन्टेन करने होते हैं. इस अकाउंट के साथ बिज़नस गोल्ड डेबिट कार्ड मिलता है जिसकी एनुअल फीस 250 रुपये हैं.

आईसीआईसीआई क्लासिक 2.0 करंट अकाउंट में RTGS और NEFT के तहत अनलिमिटेड ऑनलाइन ट्रांजेक्सन कर सकते हैं लेकिन ब्रांक से ट्रांजेक्सन करने पर कुछ चार्जेज देंगे होंगे. बेस ब्रांच से अनलिमिटेड ट्रांजेक्सन कर सकते हैं लेकिन नॉन बेस ब्रांच से केवल 50 हजार रुपये प्रतिदिन विड्रोल कर सकते हैं.

ICICI Bank Current Account Online Open

STEP 1: आईसीआईसीआई स्मार्ट बिज़नस अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करेंगे और फिर अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, पिन कोड, मोबाइल नंबर और नजदीकी ब्रांच चुनकर टर्म्स एंड कंडीशन को टिक करेंगे. इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करेंगे.

STEP 2: आपके द्वारा एंटर किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा, ओटीपी डालकर Proceed ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डालेंगे और Verify Aadhaar पर क्लिक करेंगे.

STEP 3: वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर Verify OTP पर क्लिक करेंगे और नीचे स्क्रॉल करके Save & Proceed ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.

STEP 4: अपने करंट अकाउंट में नॉमिनी ऐड करने के लिए रिलेशन, नाम और डेट ऑफ़ बिर्थ डालकर Save & Proceed पर क्लिक करेंगे. अब अपनी ऑक्यूपेशन, एजुकेशन, ऑफिस, एम्प्लोयी, इंडस्ट्री, ग्रॉस एनुअल इनकम और मिनिमम बैलेंस रिक्वायर्ड एंटर करके Suggest Product पर क्लिक करेंगे.

STEP 5: आपके द्वारा फिल की गई सभी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी. यदि एप्लीकेशन फॉर्म में सभी डिटेल्स सही है तो टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और फिर Save & Proceed पर क्लिक करेंगे. इतना करने के बाद Save & Continue का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे.

STEP 6: इतना करते ही आपके सामने Congratulation का मैसेस आ जाएगा और साथ ही साथ आईसीआईसीआई करंट अकाउंट ओपन करने की एप्लीकेशन भी सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी. कुछ दिनों के अन्दर बैंक एक एजेंट आपके ऑफिस एड्रेस पर विजिट करेगा.

STEP 7: आईसीआईसीआई बैंक एजेंट द्वारा आपकी केवाईसी कम्पलीट की जाएगी. इसके बाद आपको मिनिमम एवरेज बैलेंस करंट अकाउंट में डिपॉजिट करने होंगे. उपरोक्त प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद बैंक एजेंट द्वारा आपको वेलकम किट दिया जाएगा.

जानें आईसीआईसीआई करेंट अकाउंट के फायदे क्या हैं?

  1. आईसीआईसीआई बैंक के करंट अकाउंट में अनलिमिटेड ट्रांजेक्सन कर सकते हैं.
  2. चेकबुक की सुविधा मिलती है जिसके जरिये आप बड़ी आसानी डिजिटल ट्रांजेक्सन कर सकते हैं.
  3. ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी मिलती है.
  4. बिज़नस लोन की फैसिलिटी प्रोवाइड की जाती है.
  5. GST और इनकम टैक्स पेमेंट कर सकते हैं.

Conclusion

आईसीआईसीआई बैंक में कई तरह के करंट अकाउंट मौजूद हैं जिसमें से सबसे बेस्ट करंट अकाउंट ICICI Smart Business Account 2.0 है. यह करेंट अकाउंट आप आईसीआईसीआई बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं और वीडियो कॉल के थ्रू केवाईसी कंपलीट कर सकते हैं. अगर आप एक सिंपल करेंट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी रहेगा.

Also read: Open HDFC Bank Saving Account 2025 – Required Documents, Fee & Charges, Eligibility, Transaction Limit, and Online Open

Shere Your Friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top