Open HDFC Current Account 2025 – अपने बिजनेस के लिए यूज़ करें एचडीएफसी बैंक का रेगुलर करेंट अकाउंट

Open HDFC Current Account 2025 - Charges, Eligibility, Transaction Limits, Required Documents, Welcome Kit and Online Open

Open HDFC Current Account 2025: भारत में आज भी ऐसे बहुत से नागरिक हैं जो अपने बिज़नस के लिए सेविंग अकाउंट यूज करते हैं लेकिन यह बिलकुल भी सही नहीं है. छोटे और बड़े बिज़नस के लिए हमेशा करंट अकाउंट ही यूज करना चाहिए क्योंकि, अगर आपको बिज़नस के लिए लोन की रिक्वायरमेंट होगी तो ऐसे में आप अपने करंट अकाउंट का स्टेटमेंट दिखाकर बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं.

आपको बता दूं एचडीएफसी भारत की सबसे बड़ी और टॉपक्लास प्राइवेट बैंक है जिसमे आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन सेविंग और करंट अकाउंट दोनों ओपन कर सकते हैं. एचडीएफसी बैंक अपने कस्टमर को लोन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, EMI, सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट और इन्सुरेंस जैसी अन्य फैसिलिटी प्रोवाइड करती है.

HDFC Current Account

एचडीएफसी बैंक अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग करेंट अकाउंट ओपन करने की फैसिलिटी देती है. इस समय एचडीएफसी का सबसे बेस्ट करेंट अकाउंट ‘रेगुलर करेंट अकाउंट’ है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि कोई भी भारतीय नागरिक बिना किसी GST नंबर के इस रेगुलर करंट अकाउंट को ऑनलाइन ओपन कर सकता है और बिज़नस ट्रांजेक्सन को बिना किसी लिमिट के यूज कर सकता हैं.

एचडीएफसी रेगुलर करंट अकाउंट को बिज़नस और पर्सनल दोनों के लिए यूज कर सकते हैं जिसमे मिनिमम 10 हजार रुपये एवरेज क्वार्टरली बैलेंस मेन्टेन करने होंगे. यदि आप रेगुलर करंट अकाउंट में मिनिमम 10 हजार रुपये एवरेज क्वार्टरली बैलेंस मेन्टेन नहीं करते हैं तो आपको 1,500 रुपये की पेनाल्टी देनी होगी.

एचडीएफसी रेगुलर करंट अकाउंट कौन-कौन ओपन कर सकता है?

  • भारतीय नागरिक एवं स्थाई निवासी
  • बिज़नस और पर्सनल यूज के लिए यूज़ सकते हैं
  • एचडीएफसी रेगुलर करंट अकाउंट के लिए मिनिमम उम्र 18 वर्ष

एचडीएफसी रेगुलर करंट अकाउंट के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए?

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • सिग्नेचर – विडियो केवाईसी के दौरान
  • ईमेल आईडी
  • GST नंबर – ऑप्शनल
  • पैन कार्ड
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर

एचडीएफसी रेगुलर करंट अकाउंट की ट्रांजेक्शन लिमिट कितनी है?

जिस भी ब्रांच में आपने एचडीएफसी रेगुलर करंट अकाउंट ओपन किया है वहां पर बिना किसी चार्जेज के अनलिमिटेड कैश विड्रोल कर सकते हैं. अगर एचडीएफसी बैंक के किसी अन्य ब्रांच में कैश विड्रोल करते हैं तो आपको कुछ चार्जेज देने होंगे. जैसे कि नॉन बेस ब्रांच में 1 हजार रुपये विड्रोल करने पर 2 रुपये की पेनाल्टी देनी होगी.

एचडीएफसी रेगुलर करंट अकाउंट में हर महीने 2 लाख रुपये तक का अमाउंट बिना किसी चार्जेज के डिपॉजिट कर सकते हैं लेकिन 2 लाख रुपये से अधिक राशि डिपॉजिट करने पर, 1 हजार रुपये पर 3 रुपये की पेनाल्टी देनी होगी.

एचडीएफसी डेबिट कार्ड की ज्वाइनिंग फीस और एनुअल फीस कितनी है?

एचडीएफसी रेगुलर करंट अकाउंट के साथ बिज़नस डेबिट कार्ड मिलता है जिसकी जोइनिंग और एनुअल फीस दोनों फ्री है. इसके अलावा 100 चेक लीव की सुविधा मिलती है जिसकी फीस भी ₹0 है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि रेगुलर करंट अकाउंट के साथ पासबुक की सुविधा नहीं मिलती है.

HDFC Current Account Online Open

STEP 1: एचडीएफसी बैंक में रेगुलर करंट अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करेंगे और अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि डालकर Start Now बटन पर क्लिक करेंगे.

STEP 2: अपना नाम एंटर करेंगे और फिर नीचे GET OTP पर क्लिक करेंगे. एंटर किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड की जाएगी, ओटीपी डालकर सबमिट ओटीपी पर क्लिक करेंगे.

STEP 3: अपना पैन कार्ड नंबर, बिज़नस ईमेल आईडी और वार्षिक इनकम एंटर करेंगे और फिर टर्म्स एंड कंडीशन बॉक्स को टिक करंगे. इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करेंगे.

STEP 4: आधार वेरिफिकेशन के लिए नीचे Continue पर क्लिक करेंगे और अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे. इतना करने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन चेकबॉक्स को टिक करके GET OTP पर क्लिक करेंगे.

STEP 5: आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी सेंड की जाएगी, ओटीपी एंटर करके Verify e-KYC पर क्लिक करेंगे. आपकी कुछ डिटेल्स आधार कार्ड से फैच होकर आ जाएगी और कुछ डिटेल्स मैन्युअली एंटर करेंगे. इसके बाद Continue पर क्लिक करेंगे.

STEP 6: इतनी डिटेल्स फिल करने के बाद अपनी फाइनेंसियल डिटेल्स एंटर करेंगे. जैसे कि ऑक्यूपेशन, एजुकेशन, वार्षिक इनकम, कम्पनी टाइप और इनकम श्रोत डालकर सीधे Submit पर क्लिक करेंगे.

STEP 7: एचडीएफसी बैंक के सभी करंट अकाउंट आपके सामने आ जाएगी. नीचे स्क्रॉल करके एचडीएफसी रेगुलर करंट अकाउंट चुनेंगे और फिर टर्म्स एंड कंडीशन को टिक करके Continue पर क्लिक करेंगे.

STEP 8: अपना मेरिटल स्टेटस, पिता का नाम, माता का नाम, नॉमिनी डिटेल्स, बिर्थ प्लेस और एड्रेस डालकर नीचे सभी बैंकिंग सर्विसेज टिक करेंगे और फिर Continue बटन पर क्लिक करेंगे.

STEP 9: विडियो केवाईसी के सभी इंस्ट्रक्शन आपके सामने आ जाएगी. विडियो केवाईसी के लिए नीचे दोनों टर्म्स एंड कंडीशन को टिक करेंगे और I Agree बटन पर क्लिक करेंगे.

STEP 10: इतना करने के बाद करंट अकाउंट नंबर जनरेट हो जाएगा और अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए मिनिमम 10 हजार रुपये की इनिशियल फंडिंग करनी होगी.

STEP 11: इनिशियल फंडिंग के लिए अमाउंट एंटर करेंगे और Continue बटन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद डेबिट कार्ड, यूपीआई एप्लीकेशन, नेट बैंकिग या मोबाइल बैंकिंग का यूज करके इनिशियल फंडिंग करेंगे.

STEP 12: आपके मोबाइल स्क्रीन पर Congratulation का मैसेस आ जाएगा और साथ ही साथ नीचे अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, एवं IFSC कोड भी आ जाएगा. विडियो केवाईसी कम्पलीट करने के लिए Start video KYC पर क्लिक करेंगे.

STEP 13: विडियो केवाईसी शुरू होने के दौरान मांगी गई सभी परमिशन अलाउ करेंगे और अपनी पसंदीदा भाषा चुनकर Start video KYC पर क्लिक करेंगे. कुछ ही सेकंड्स में एचडीएफसी बैंक का एक कर्मचारी विडियो कॉल पर कनेक्ट हो जाएगा, जिसे आप अपना लाइव सिग्नेचर, पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाएँगे.

एचडीएफसी डेबिट कार्ड की ज्वाइनिंग फीस और एनुअल फीस कितनी है?

एचडीएफसी रेगुलर करंट अकाउंट के साथ बिज़नस डेबिट कार्ड मिलता है जिसकी जोइनिंग और एनुअल फीस दोनों फ्री है. इसके अलावा 100 चेक लीव की सुविधा मिलती है जिसकी फीस भी ₹0 है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि रेगुलर करंट अकाउंट के साथ पासबुक की सुविधा नहीं मिलती है.

Conclusion

अगर आप भारत में छोटा या बड़ा व्यापार करते है तो आपके पास एक करेंट अकाउंट होना बहुत जरूरी है क्योंकि, करेंट अकाउंट को बिना किसी लिमिटेशन के यूज कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बैंक से लोन भी लें सकते हैं. एचडीएफसी रेगुलर करंट अकाउंट की अच्छी बात यह है कि इसके साथ मिलने वाला डेबिट कार्ड लाइफटाइम फ्री है. इस पोस्ट में आपने जाना कि एचडीएफसी बैंक में करंट अकाउंट कैसे खोलें?

Also read: Open ICICI Bank Current Account 2025 – Best Current Account for Business

Shere Your Friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top