यह एक निओ बैंक है यानी इस बैंक का कोई फिजिकल ब्रांच नहीं है. यह बैंक पूरी तरह से सेफ और सुरक्षित है जिसमे आप घर बैठ अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं और ऑफिसियल एप्लीकेशन के जरिए आप अपने अनुसार अकाउंट को मैनेज भी कर सकते हैं. इस एफआई मनी बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करना मेंडेटरी नहीं है क्योंकि, यह एक 0 बैलेंस अकाउंट है.
एफआई मनी एक प्रकार का डिजिटल बैंक है जिसमे कस्टमर को लगभग सभी डिजिटल बैंकिंग सुविधाएँ मिलती है. घर बैठे-बैठे विडियो केवाईसी के माध्यम से वेरिफिकेशन कम्पलीट कर सकते हैं और फिर सभी तरह की डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त सकते हैं. अन्य बैंकों की तरह इसमें भी डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड की फैसिलिटी मिलती है जिसको किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन से लिंक करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
Open Fi Money Zero Balance Account
एफआई मनी एक ऐसी बैंक है जो डिपॉजिट इन्सोरेन्स एंड क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन द्वारा सुरक्षित है यानी बैंक, हर कस्टमर को 5 लाख रुपये तक का इन्सोरेन्स प्रोवाइड करता है. आपकी जानकारी हेतु बता दूं कि एफआई मनी एक डिजिटल (नियो) बैंक है जिसने फ़ेडरल बैंक के साथ कोलैब किया हुआ है. इस बैंक में 0 बैलेंस अकाउंट ओपन करने पर लाइफटाइम फ्री डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड मिलता है।
एफआई मनी बैंक में ऑनलाइन 0 बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करते ही इंस्टंट वर्चुअल डेबिट कार्ड मिल जाता है और फिजिकल डेबिट कार्ड आपके कम्युनिकेशन एड्रेस पर सेंड कर दिया जाता है जिसे घर पर डिलीवर होने पर लगभग़ 2 सप्ताह का समय लगता है.
एफआई मनी बचत खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज होने आवश्यक हैं?
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- एक्टिव मोबाइल नंबर
- सिग्नेचर
- आधार कार्ड
एफआई मनी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की पात्रता क्या है?
- मिनिमम उम्र 21 वर्ष होना आवश्यक है
- भारतीय निवासी एवं नागरिक
- मंथली सैलरी या इनकम ₹15,000
एफआई मनी डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड की ट्रांजैक्शन लिमिट कितनी है?
सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला प्लैटिनम डेबिट कार्ड से, फ़ेडरल बैंक के ही एटीएम मशीन से हर महीने अनलिमिटेड बार कैश निकाल सकते हैं और किसी दुसरे बैंक के एटीएम मशीन से हर महीने केवल 5 बार ही कैश निकाल सकते हैं. Fi Money एक डिजिटल बैंक है जिसमे चेक बुक जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन फिर भी आपको चेकबुक चाहिए तो उसके लिए 100 रुपये की फीस देनी होगी.
यदि आप फिजिकल डेबिट कार्ड खो देते हैं और फिर एक नये फिजिकल डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो ऐसे में आपको 250 रुपये की फीस देनी होगी. एफआई मनी डेबिट कार्ड से किसी पेट्रोल पंप पर स्वाइप करके पेमेंट करते हैं तो 10 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.
Fi Money Zero Balance Account Opening Process
STEP 1: एफआई मनी बैंक में 0 बैलेंस सेविंग अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए ऊपर बटन पर क्लिक करेंगे और ऑफिसियल एप्लीकेशन इनस्टॉल करेंगे. इसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करके सीधा Signup पर क्लिक करेंगे.
STEP 2: अपना मोबाइल नंबर डालकर सीधे Next बटन पर क्लिक करेंगे और सभी परमिशन को अलाउ करेंगे. इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर वेरीफाई करेंगे और नीचे I Understand पर क्लिक करेंगे.
STEP 3: अपनी पर्सनल ईमेल आईडी एंटर करेंगे और नीचे अपना नाम एंटर करके सीधा Next बटन पर क्लिक करेंगे. अगर आपके पास रेफेरल कोड मौजूद है तो उसे डालकर → पर क्लिक करेंगे और फिर तीनों टर्म्स एंड कंडीशन को टिक करके Next बटन पर क्लिक करेंगे.
STEP 4: अपने फ़ोन का कांटेक्ट और एसएमएस परमिशन देकर I Will do later ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. अगले पेज पर फेडरल बैंक सेविंग अकाउंट को सेलेक्ट करेंगे और फिर Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
STEP 5: अपना पैन कार्ड नंबर, पूरा नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ डालकर टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और Verify Pin पर क्लिक करेंगे. अपनी फाइनेंसियल डिटेल्स और प्रोफेशन चुनकर Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
STEP 6: पिता का नाम और माता का नाम डालकर Add Nominee पर क्लिक करेंगे. अपने फैमिली में से किसी भी एक सदस्य को नॉमिनी (वरिश) बनाने के लिए उसका पूरा नाम, रिलेशनशिप, डेट ऑफ़ बिर्थ और एड्रेस फिल करके Save & Continue पर क्लिक करेंगे.
STEP 7: आधार वेरिफिकेशन के लिए टर्म्स एंड कंडीशन चेकबॉक्स को टिक करेंगे और Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करेंगे और टर्म्स एंड कंडीशन चेकबॉक्स को टिक करके Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
STEP 8: आधार वेरिफिकेशन के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा, ओटीपी डालकर Confirm बटन पर क्लिक करेंगे. अपनी एक सेल्फी विडियो क्लिक करने के लिए मोबाइल कैमरा और ऑडियो रिकॉर्डिंग को परमिशन देंगे.
STEP 9: सेल्फी विडियो क्लिक करने के लिए Start Verification पर क्लिक करेंगे और एक स्टेबल और क्लीन सेल्फी क्लिक करेंगे. डेबिट कार्ड पर जो भी नाम प्रिंट कराना चाहते हैं उसे एंटर करेंगे और Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
STEP 10: इतना करते ही Fi Money Zero Balance Account सफलतापूर्वक ओपन हो जाएगी और डेबिट कार्ड डिटेल्स भी आपके सामने आ जाएगी. डेबिट कार्ड का एटीएम पिन सेट करने के लिए Next पर क्लिक करेंगे और 4 अंकों का पिन सेट करेंगे.
एफआई मनी सेविंग अकाउंट और एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?
एफआई मनी बैंक के 0 बैलेंस सेविंग अकाउंट पर रखे हुए पैसों पर 3% का वार्षिक ब्याजदर मिलता है. एफआई मनी सेविंग अकाउंट के साथ वीजा प्लैटिनम डेबिट कार्ड मिलता है जो लाइफटाइम फ्री है यानी इसकी जोइनिंग और एनुअल फीस निःशुल्क है. अगर आप इस बैंक में 365 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराते हैं तो 6% का ब्याज दर मिलेगा और वहीं अगर 366 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराते हैं तो 6.60% का ब्याज दर मिलेगा.
Conclusion
उपरोक्त जानकारी और प्रोसेस को फॉलो करके आप सिर्फ 5 मिनट के अन्दर बड़ी सरलता से एफआई मनी बैंक में 0 बैलेंस अकाउंट खोल कर सकते हैं. आशा करता हूँ एफआई मनी बैंक में बचत खाता खोलने की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी और अगर इस पोस्ट में कोई जानकारी अधूरी रही होगी तो आप नीचे कमेंट पूछ सकते हैं.
Also read: Open Airtel Payment Bank Account 2025 – Fee, Documents, Eligibility, and Opening Process