Open BOB Bank Minor Account 2025: ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है उनके लिए बैंक में माइनर अकाउंट ओपन किए जाते हैं. बच्चों की स्कॉलरशिप और बच्चों से जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके माइनर अकाउंट में आते हैं. आमतौर पर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का बैंक अकाउंट ओपन नहीं किया जाता है लेकिन अभिभावक के आईडी प्रूफ पर माइनर अकाउंट ओपन किया जा सकता है.
जिन बच्चों की उम्र 10 वर्ष से अधिक है वह अपने नाम पर माइनर अकाउंट ओपन करा सकते हैं और खुद ही अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि माइनर अकाउंट खासकर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए डिजाईन किया गया है. बच्चो के भविष्य के लिए माइनर अकाउंट ओपन कराना बहुत जरूरी होता है जिसमे अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य के लिए फण्ड एकत्रित कर सकते हैं.
BOB Bank Minor Account
आज के समय में लगभग सभी सरकारी बैंकों में मेंटेन माइनर अकाउंट ओपन करने की फैसिलिटी दी जाती हैं जिसमे से बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक है. माइनर अकाउंट के अंतर्गत सेविंग अकाउंट ओपन किया जाता है जिसमे बैलेंस मेन्टेन करने की जरूरत नहीं होती है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में माइनर अकाउंट ओपन कराने पर एटीएम कार्ड की सुविधा दी जाती है जिसके जरिये आप एटीएम मशीन से कैश विड्रॉल कर सकते हैं.
अगर माइनर अकाउंट होल्डर की उम्र 10 वर्ष से अधिक है तो ही डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाती है. माइनर अकाउंट के साथ मिलने वाला डेबिट कार्ड लाइफटाइम फ्री होता है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा नाबालिक बच्चो के लिए तीन तरह के माइनर अकाउंट ओपन करती है जिसमे से BOB Champ Account एक शानदार विकल्प है.
इस पोस्ट में हम बैंक ऑफ़ बड़ौदा चैम्प अकाउंट ओपन करने की पूरी प्रक्रिया जानेंगे और साथ ही साथ अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज, एलिजिबिलिटी, फैसिलिटी और बेनिफिट के बारे में भी जानेंगे.
माइनर अकाउंट खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
- आधार कार्ड – अभिभावक / नाबालिक बच्चा
- बिर्थ सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड – अभिभावक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो – अभिभावक, नाबालिक बच्चा
- ईमेल आईडी
- सिग्नेचर – अभिभावक / नाबालिक बच्चा
माइनर अकाउंट कौन ओपन कर सकता है?
- उम्र 0 से 17 वर्ष
- भारत का मूल नागरिक
बीओबी माइनर अकाउंट में कौन-कौन सी सुविधा मिलती है?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में माइनर अकाउंट ओपन होने के बाद आपको कई तरह की बैंकिंग सुविधाएँ मिलती हैं. जैसे कि नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, वर्चुअल डेबिट कार्ड और फिजिकल डेबिट कार्ड. डेबिट कार्ड को किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन से लिंक करके ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, मर्चंट पेमेंट, DTH रिचार्ज और मनी ट्रान्सफर जैसी अन्य सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं. फिजिकल डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड के माध्यम से एटीएम मशीन से कैश निकाल सकते हैं.
Open Online BOB Bank Minor Account
STEP 1: बैंक ऑफ़ बड़ौदा में माइनर अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने के लिए ऊपर बटन पर क्लिक करेंगे और अपना मोबाइल नंबर, सेविंग अकाउंट, BOB Champ Account चुनकर NRI ऑप्शन को No कर देंगे. केवीईसी टाइप में पैन कार्ड सेलेक्ट करके पैन कार्ड नंबर एंटर करेंगे.
STEP 2: ध्यान रहे अभिभावक अपना पैन कार्ड नंबर एंटर करेंगे और फिर Generate OTP पर क्लिक करेंगे. एंटर किये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर टर्म्स एंड कंडीशन को टिक करेंगे और Verify OTP पर क्लिक करेंगे.
STEP 3: अब अपनी बेसिक डिटेल्स एंटर करेंगे. जैसे कि ईमेल आईडी, स्टेट, सिटी डालकर नजदीकी ब्रांच चुनेंगे और फिर टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Submit बटन पर क्लिक करेंगे.
STEP 4: इतना करते ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरह से एक रिफरेन्स नंबर जनरेट हो जाएगा जिसे कहीं सुरक्षित जगह नोट करके रख लेना है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में माइनर अकाउंट ओपन करने की रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक सबमिट हो गई है.
STEP 5: बैंक ऑफ़ बड़ौदा का कोई एक कर्मचारी डोर स्टेप के माध्यम से आपके एड्रेस पर विजिट करेगा, जिन्हें नाबालिक बच्चे का आधार कार्ड, बिर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज़ फोटो देने के साथ-साथ अभिभावक अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड भी देंगे.
STEP 6: बैंक कर्मचारी द्वारा सफलतापूर्वक माइनर अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा और 14 दिनों के अन्दर आपके कम्युनिकेशन एड्रेस पर वेलकम किट भी रिसीव हो जाएगा. डेबिट कार्ड के माध्यम से नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग आईडी बनाकर यूज कर सकते हैं.
बीओबी माइनर अकाउंट के लाभ
- बैलेंस मेन्टेन नहीं करने होते हैं.
- फिजिकल और वर्चुअल डेबिट कार्ड की सुविधा.
- 10 वर्ष से अधिक उम्र के नाबालिक बच्चे को इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की फैसिलिटी.
- माइनर अकाउंट पर वार्षिक ब्याजदर मिलता है.
- डेबिट कार्ड की जोइनिंग फीस निःशुल्क है.
- एटीएम मशीन से कैश निकाल सकते हैं.
- बच्चों के भविष्य के लिए फण्ड एकत्रिक कर सकते हैं.
Conclusion
हमने आप सभी अभिभावक को बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन माइनर अकाउंट खोलने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की है ताकि, आप सभी अभिभावक अपने बच्चों का माइनर अकाउंट बिना किसी चार्जेज के ओपन कर सकें और अपने बच्चों के भविष्य के लिए फण्ड एकत्रित कर सकें.
Also read: Bank of Baroda Debit Card Apply 2025 – Online, Offline and Customer Care