Open NiyoX Zero Balance Account 2025: अगर आप एक शानदार जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट की तलाश में हैं तो अब आपकी तलाश ख़त्म हुई. नियोएक्स ऐसा बैंक है जो केवल डिजिटल बैंकिंग सुविधा प्रदान करती हैं यानी इस बैंक की कोई फिजिकल ब्रांच नहीं है. नियोएक्स अपने सभी बैंकिंग सर्विसेज ऑनलाइन ही प्रदान करती हैं. नियोएक्स बैंक के अनुसार बिना किसी एफडी के सेविंग अकाउंट पर 7% तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है.
नियोएक्स सेविंग अकाउंट में बैलेंस मेन्टेन न करने पर कोई पेनाल्टी नहीं देनी होगी. यह एक डिजिटल बैंक है जो पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि, नियोएक्स बैंक भारतीय रिचार्व बैंक से रजिस्टर्ड है. हर आम आदमी चाहता है कि बैंक अकाउंट ओपन कराने के लिए ब्रांच जाने की आवश्यकता न पड़ें. ऐसे में आप नियोएक्स बैंक में एक बचत खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं.
NiyoX Zero Balance Account
यह बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन से बीमाकृत है यानी अगर आप इस बैंक में 5 लाख रुपये तक अमाउंट रखते हैं और किसी कारणवश यह बैंक डूब जाता है तो ऐसी कंडीशन में डिपॉजिट इंश्योरेंस क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन द्वारा आपका 5 लाख रूपया दिया जाएगा. NiyoX बैंक पूरी तरह से सेफ एंड सिक्योर हैं क्योंकि, यह डिपॉजिट इंश्योरेंस क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन से बीमाकृत है.
NiyoX बैंक की सबसे खासबात है कि यह बचत खाते पर 7% का वार्षिक ब्याज दर प्रदान करता है लेकिन इसके लिए नियोएक्स बैंक की कुछ टर्म्स एंड कंडीशन हैं जिसे पूरा करना होगा. जैसे कि अगर जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपये से कम की राशि है तो 3.5% का ब्याज दर मिलेगा. 1 लाख से 5 लाख रुपये की राशि पर 6% ब्याज दर मिलेगा और वहीं 5 लाख से 2 करोड़ रुपये की राशि पर 7% का ब्याज दर मिलेगा.
नियोएक्स सेविंग अकाउंट के लिए दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे?
- अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन
- पैन कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
नियोएक्स बैंक में सेविंग अकाउंट के लिए पात्रता
- भारतीय नागरिक एवं निवासी होना चाहिए.
- उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए.
नियोएक्स जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के फीचर्स
नियोएक्स एक ऐसा बैंक है जिसने अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में ढेरों फीचर शामिल किये हैं. जैसे कि यूपीआई आईडी, सेविंग अकाउंट, इन्वेस्टिंग अकाउंट, म्यूच्यूअल फण्ड, मनी ट्रान्सफर, डेबिट कार्ड मैनेजमेंट, रिवार्ड पॉइंट, अकाउंट डिटेल्स, स्पेशल ऑफर, ऑनलाइन शॉपिंग, कस्टमर सपोर्ट इत्यादि. NiyoX Zero Balance Account Open करते समय कोई समस्या आए तो इन-ऐप लाइव चैट के जरिये समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
NiyoX Zero Balance Account Opening Process
STEP 1: NiyoX सेविंग अकाउंट खोलने के लिए ऊपर बटन पर क्लिक करेंगे और इसकी ऑफिसियल एप्लीकेशन प्लेस्टोर से इनस्टॉल करेंगे. एप्लीकेशन ओपन करके सभी परमिशन अलाउ करेंगे और अपना मोबाइल नंबर डालकर Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
STEP 2: मोबाइल वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी आएगा जिसे एप्लीकेशन ऑटोमैटिक डिटेक्ट कर लेगा. अगले पेज पर अपनी पर्सनल ईमेल आईडी एंटर करेंगे और Next पर क्लिक करेंगे. ईमेल वेरिफिकेशन के लिए ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करेंगे.
STEP 3: अपना पैन कार्ड नंबर एंटर करेंगे और नीचे कन्फर्म बटन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद अपना जेंडर चुनेंगे और नीचे Yes, This is Me पर क्लिक करके टर्म्स एंड कंडीशन को Agree करेंगे. अगले पेज पर Continue To Savings Account Creation का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे.
STEP 4: अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करके टर्म्स को एग्री करेंगे और फिर Next पर क्लिक करेंगे. वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर वेरीफाई पर क्लिक करेंगे. आधार कार्ड की डिटेल्स फैच होकर आपके सामने आ जाएगी जिसे कन्फर्म करने के लिए Continue पर क्लिक करेंगे.
STEP 5: अब आप अपनी पर्सनल डिटेल्स फिल करेंगे जैसे कि पिता का नाम, माता का नाम, मेरिटल स्टेटस, जन्म स्थान. इतनी डिटेल्स भरने के बाद अपना ऑक्यूपेशन चुनेंगे और फिर Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. आधार कार्ड में रजिस्टर्ड एड्रेस को कम्युनिकेशन एड्रेस यूज करना चाहते हैं तो सीधे Continue with selected Address पर क्लिक करेंगे.
STEP 6: यदि आप अपने जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं तो Add Nominee पर क्लिक करेंगे और नॉमिनी डिटेल्स फिल करके सबमिट पर क्लिक करेंगे. इनता करते ही आपके अकाउंट की पूरी डिटेल्स मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी जैसे कि नाम, अकाउंट नंबर, IFSC और ब्रांच.
STEP 7: आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी सेंड किया जाएगा, ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन कम्पलीट करेंगे. इसके बाद 6 अंकों का एक पासकोड क्रिएट करेंगे, जिसके जरिये आप एप्लीकेशन में प्रवेश करेंगे.
STEP 8: यदि आप फिजिकल डेबिट कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो Order VISA Platinum Debit Card पर क्लिक करेंगे. इसके बाद डेबिट कार्ड का डिज़ाइन चुनेंगे और फिर Next पर क्लिक करेंगे. डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए विडियो केवाईसी कम्पलीट करनी होगी, जिसके लिए कोई भी एक डेट और टाइम चूज कर लेंगे.
STEP 9: आपके द्वारा चूज किये गए डेट और टाइम पर बैंक की तरफ से एक एम्प्लोयी आएगा जो आपके फिंगरप्रिंट को स्कैन करेगा. इसके बाद आपका जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट सफलतापूर्वक ओपन हो जाएगा जिसे आप NiyoX एप्लीकेशन से मैनेज कर सकते हैं.
नियोएक्स डेबिट कार्ड फीस और चार्जेज
नियोएक्स बैंक में फिजिकल डेबिट कार्ड और वर्चुअल डेबिट कार्ड दोनों की सुविधा मिलती हैं. इस बैंक में ऑनलाइन बचत खाता खोलते ही तुरंत वर्चुअल डेबिट कार्ड मिल जाता है जिसके माध्यम से डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. अगर आप एटीएम मशीन से कैश निकालना चाहते हैं तो उसके लिए फिजिकल डेबिट कार्ड की जरूरत होगी.
डेबिट कार्ड की कोई जोइनिंग फीस नहीं हैं यानी पहले एक साल में कोई शुल्क नहीं देना है, लेकिन 1 साल कम्पलीट होने के बाद ₹234 रुपये का एनुअल फीस देना होगा. अगर आपका डेबिट कार्ड खो जाता है और फिर एक नया फिजिकल डेबिट कार्ड अप्लाई करते है तो ऐसे केश में आपको ₹249 का चार्ज देना होगा.
Conclusion
इस पोस्ट के माध्यम से आप बिलकुल फ्री में नियोएक्स बैंक में सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. नियोएक्स डिजिटल बैंक है जो सुरक्षित होने के साथ गोपनीय है. नियोएक्स बैंक में बचत खाता खोलने के लिए आपको किसी के पास जानें की जरूरत नहीं है क्योंकि, आप हमारे पोस्ट के जरिये बड़ी सरलता से नियोएक्स बचत खाता खोल सकते हैं.