Navi Personal Loan 2025: नावी एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जो इंस्टंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रोवाइड करता है. मार्किट में उपलब्ध अन्य इंस्टंट लोन ऐप के मुकाबले नावी एक अच्छा लोन एप्लीकेशन है क्योंकि, लोन लेते समय इसमें कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है.
ऐसे में अगर आप किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक से एक लाख रुपये का लोन पर्सनल लोन लेते हैं तो आमतौर पर बैंक 5%-8% तक का प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है और वहीं नावी इंस्टंट लोन एप्लीकेशन 0% का प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है. इंस्टंट लोन ऐप की सबसे बड़ी डिसएडवांटेज है कि इसका इंटरेस्ट रेट काफी हाई होता है.
Navi Personal Loan
नावी लोन ऐप मैक्सिमम 20 लाख रुपये तक लोन प्रोवाइड करता है लेकिन यह कस्टमर के सिविल स्कोर, बैंक स्टेटमेंट और इनकम पर डिपेंड करता है. वहीं इसका मैक्सिमम लोन टेन्योर 6 महीने से लेकर 6 वर्षों तक हो ता है. नावी लोन ऐप के इंटरेस्ट रेट की बात करें तो यह 9.9%-45% के ब्याज दर/वार्षिक तक जाता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि नावी एक सेफ और सुरक्षित एप्लीकेशन है जो रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से रजिस्टर्ड है. नावी इंस्टंट लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपके स्मार्टफ़ोन के सभी परमिशन एक्सेस कर लेता है. प्ले स्टोर पर इंस्टंट लोन प्रोवाइड करने वाले ऐसे बहुत से फेक एप्लीकेशन है जो लोन देने के नाम पर ब्लैकमेंल करते हैं.
नावी पर्सनल लोन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
- आधार कार्ड
- सिविल स्कोर – नॉट रिक्वायर्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक स्टेटमेंट
- लोकेशन और कांटेक्ट परमिशन
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
नावी पर्सनल लोन के लिए कौन पात्र है?
- भारत का मूल निवासी होना चाहिए.
- सैलरीड पर्सन और सेल्फ एम्पलॉएड
- मंथली इनकम 20 हजार रूपये – बैंक स्टेटमेंट रिक्वायर्ड
- मिनिमम उम्र 18 वर्ष और मैक्सिमम 65 वर्ष
क्या नावी से लोन लेना सही है?
हाँ, नावी इंस्टंट लोन ऐप भारतीय रिज़र्व बैंक से रजिस्टर्ड है जो पूरी तरह से सुरक्षित है. नावी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने की सबसे अच्छी बात है कि इसमें प्रोसेसिंग फीस बिलकुल फ्री है. इसके अलावा अगर बैंक स्टेटमेंट और मंथली इनकम अच्छा है तो कम इंटरेस्ट रेट पर भी नाम पर्सनल लोन मिल जाता है.
Navi Personal Loan Online Apply
STEP 1: नावी ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए प्ले स्टोर से NAAVI Application इनस्टॉल करेंगे या ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करेंगे और NAAVI Application इनस्टॉल करेंगे.
STEP 2: नावी ऐप ओपन करने पर सभी बेसिक परमिशन को एक्सेस देंगे और फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करेंगे. वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी एंटर करेंगे और Verify पर क्लिक करेंगे.
STEP 3: स्मार्टफ़ोन का लोकेशन और कांटेक्ट परमिशन देंगे तो आपके सामने नावी एप्लीकेशन का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. नावी कई तरह के लोन प्रोवाइड करता है. जैसे कि होम लोन, कैश लोन, म्यूच्यूअल फण्ड, डिजिटल गोल्ड और हेल्थ इन्सुरेंस.
STEP 4: नावी पर्सनल लोन लेने के लिए कैश लोन पर क्लिक करेंगे और फिर अपनी बेसिक जानकारी एंटर करेंगे. जैसे कि पूरा नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, पैन कार्ड नंबर और पिन कोड.
STEP 5: एम्प्लॉयमेंट टाइप चुनकर अपनी मंथली इनकम एंटर करेंगे और फिर Next पर क्लिक करेंगे. इनकम प्रूफ के लिए अपने बैंक स्टेटमेंट अपलोड करेंगे या आप चाहें तो बैंक स्टेटमेंट ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई कर सकते हैं.
STEP 6: अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपके सामने “एप्लीकेशन एप्रूव्ड” आ जाएगा और अगर लोन के लिए एलिजिबल नहीं है तो आपके सामने “एप्लीकेशन नॉट एप्रूव्ड” आ जाएगा.
STEP 7: नावी पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल होने पर लोन अमाउंट आ जाएगा और साथ ही साथ प्रोसेसिंग फीस (0), EMI टेन्योर और इंटरेस्ट रेट की जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी. इसके बाद नीचे Continue पर क्लिक करेंगे.
STEP 8: जिस भी बैंक में लोन का अमाउंट ट्रान्सफर कराना है उसकी डिटेल्स एंटर करेंगे. जैसे कि बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड. बैंक अकाउंट डिटेल्स भरने के बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
STEP 9: अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए नावी आपके बैंक खाते में 1 रुपये का अमाउंट ट्रान्सफर करेगा. वेरिफिकेशन होने के बाद ऑटो पे ईएमआई सेटअप कर लेंगे ताकि, आपके बैंक अकाउंट से लोन का इंटरेस्ट रेट ऑटोमैटिक कटता रहे.
STEP 10: इतना करने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट ट्रान्सफर कर दिया जाएगा और साथ ही साथ लोन की डिटेल्स एसएमएस के माध्यम से आपके मोबाइल फ़ोन में सेंड कर दी जाएगी.
क्या नावी लोन ऐप से कोई भी लोन ले सकता है?
नहीं, नावी एक ऐसा लोन एप्लीकेशन है जो बैंक स्टेटमेंट के आधार पर लोन प्रोवाइड करता है. अगर आपकी मंथली इनकम 15 हजार रुपये के आस-पास है तो आपको लोन नहीं मिलेगा और वहीं अगर आपकी मंथली इनकम 20 हजार रुपये से अधिक है और टाइम-टू-टाइम सैलरी आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट होती रहती है तो ऐसे में आपको नावी पर्सनल लोन मिल सकता है.
ओवरआल सरकारी और प्राइवेट बैंक की तरह नावी लोन ऐप भी गिने-चुने लोगों को ही लोन प्रोवाइड कर रही है यानी जिनकी मंथली इनकम अच्छी है केवल उन्हें ही नावी कैश लोन मिलेगा.
बैंक से लोन लें या नावी लोन ऐप से?
आपको हमेशा बैंक से ही लोन लेना चाहिए लेकिन हर किसी को बैंक से लोन नहीं मिलता है तो ऐसी स्थिति में आप नावी एप्लीकेशन से लोन लें सकते हैं. नावी से लोन लेने के बाद टाइम-टू-टाइम लोन की किस्तें भरते हैं. अगर समय पर लोन की किस्तें नहीं भरते हैं तो अच्छी-खासी पेनाल्टी देनी होगी.
ध्यान देने योग्य बातें – नावी इंस्टंट लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के बाद समय-समय पर लोन की किस्तें अवश्य भरें. अगर लम्बे समय तक लोन की किस्तें नहीं भरते हैं तो आपके कांटेक्ट लिस्ट में जितने भी नंबर होंगे, नावी सभी के पास कॉल करके लोन रिकवर करने को बोलेगी.
Conclusion
लोन लेना आम आदमी की जरूरत होती है लेकिन जरूरत के समय लोन नहीं मिलता है. अगर आपको एमरजेंसी में बैंक से लोन नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप सिर्फ 5 मिनट के अन्दर नावी लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लें सकते हैं.
इस पोस्ट में नावी लोन ऐप से लोन लेने की पूरी जानकारी और प्रक्रिया विस्तार से प्रदान की है ताकि, आप एमरजेंसी में इंस्टंट लोन सकें. आशा करता हूँ हमारे आर्टिकल के जरिये आप बड़ी सरलता से Navi Personal Loan लें सकेंगे और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे.
Also read: Google Pay Loan 2025 – Eligibility, Required Documents, Interest Rate, and Online Apply