Kisan Credit Card Apply 2025: यह एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिसे स्पेशली किसानो के लिए डिजाईन किया गया है जिसके अंतर्गत कोई भी किसान बैंक से लोन (कर्जा) ले सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं इस क्रेडिट कार्ड से किसान के साथ-साथ आम-आदमी भी लोन ले सकता हैं जो दुसरे की जमीन किराये पर लेकर खेती कर रहा है उसे भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्रदान किया जाएगा.
भारत का ऐसा बैंक जो किसानो को लोन प्रोवाइड करता है उसे किसान क्रेडिट कार्ड कहते हैं. भारत सरकार के नए नियम के अनुसार अब किसानो के साथ-साथ पशुपालन और मत्सपालन करने वाले नागरिकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत लोन दिया जाएगा. अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं और कृषि, पशुपालन और मत्सपालन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपके किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) एक बेहतरीन ऑप्शन है.
Kisan Credit Card
किसान क्रेडिट कार्ड एक तरह का लोन क्रेडिट कार्ड है जिसे आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप एक ऐसे किसान हैं जिन्हें कृषि के लिए लोन चाहिए तो आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से लोन ले सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड के तहत लोन प्राप्त करने के लिए किसान के पास सभी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.
यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो बैंक द्वारा आपको एक क्रेडिट कार्ड दिया जाता है जिसका नाम किसान क्रेडिट कार्ड होता है. मान लीजिए आप 5 लाख रुपये तक के लोन के लिए एलिजिबल हैं तो यह पूरा अमाउंट किसान क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट कर दिया जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये कार्ड होल्डर अपने जरूरत के अनुसार एटीएम मशीन से कैश निकाल सकता हैं और कृषि से सम्बंधित जरूरतों को खरीद सकता हैं. जैसे कि उपकरण, बीज, यूरिया, खाद, कीटनाशक इत्यादि.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?
- आधार कार्ड
- कृषि भूमि से सम्बंधित दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी – ऑप्शनल
- बैंक पासबुक
- शपत पत्र
- भार मुक्त प्रमाण पत्र – Barah Sala
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन से व्यक्ति पात्र होंगे?
- किसान
- मत्सपालन
- पशुपालन
- किरायेदार किसान
किसान क्रेडिट कार्ड की अवधि कितनी होती है?
किसान क्रेडिट कार्ड की अवधि 5 साल के लिए होती है लेकिन इसे हर साल रिन्यू कराना पड़ता है. अगर किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पशुपालन या मत्सपालन के लिए लोन लेते हैं तो उस केश में लोन की अवधि तीन साल से पांच साल या इससे अधिक भी हो सकती है. KCC के अंतर्गत लोन लेने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
Kisan Credit Card Apply
STEP 1: किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में विजिट करेंगे और बैंक मैनेजर से किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. आपको बता दें किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक प्रोवाइड करते हैं.
STEP 2: बैंक कर्मचारी द्वारा आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे ध्यानपूर्वक फिल करेंगे जैसे कि नाम, पिता का नाम, एड्रेस, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, प्रोफेशन, वार्षिक इनकम, कृषि भूमि से सम्बंधित डिटेल्स, पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि जैसी अन्य जानकारी सही-सही भरेंगे.
STEP 3: किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की एक-एक फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर देंगे. इसके साथ-साथ कृषि भूमि से सम्बंधित सभी डाक्यूमेंट्स की एक-एक फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर देंगे. इतना करने के बाद तहसील से भार मुक्त प्रमाण पत्र (Barah Sala) बनवाएँगे.
STEP 4: भार मुक्त प्रमाण पत्र यह निर्धारित करता है कि कृषि भूमि पर पहले से कोई लोन तो नहीं है. इसके बाद आपको एक शपत पत्र (Affidavit) बनवाना होगा जिसे आप तहसील या कलेक्ट्री से बनवा सकते हैं. सभी डॉक्यूमेंटस कम्पलीट करने के बाद बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देंगे.
STEP 5: यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल होते है तो 1 सप्ताह के अन्दर-अन्दर किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाता है और साथ-ही-साथ कार्ड से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान कर दिया जाता है.
किसान क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं?
- किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानो को आसानी से लोन मिल जाता है जिसका यूज कृषि खर्चों के लिए कर सकते हैं.
- अन्य लोन के मुकाबले किसान क्रेडिट कार्ड में कम ब्याज देना होता है.
- लाभार्थियों को ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी भी मिलती है.
- किसान अपने जरूरत के अनुसार एटीएम या बैंक से कैश निकाल सकते हैं.
- किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर को फसल बीमा और जीवन बीमा का लाभ मिलता है.
किसान क्रेडिट कार्ड की प्रोसेसिंग फीस कितनी है?
अगर कोई किसान 3 लाख रुपये तक का लोन किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लेता है तो ऐसी स्थिति में किसान को प्रोसेसिंग फीस (फाइल चार्ज) नहीं देना होगा. अगर किसान 3 लाख रुपये से ज्यादा का KCC लोन लेता है तो ऐसी स्थिति में किसान को 0.35% का प्रोसेसिंग फीस देना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दूं हर 6 महीने में किसान क्रेडिट कार्ड का ब्याज चुकाना होता है.
Conclusion
किसान क्रेडिट कार्ड स्पेशली किसानों के लिए डिजाईन किया गया है जिसके तहत भारतीय किसान 5 लाख रुपये तक का लोन लें सकते हैं. अगर आप कृषि के लिए लोन लेना चाहते हैं तो किसी भी सरकारी बैंक में जाएँ और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें. उम्मीद है हमारा यह आर्टिकल आपके लिए थोड़ा-बहुत उपयोगी रहा होगा.