डेबिट कार्ड पिन यानी एटीएम पिन चार अंकों का एक सीक्रेट कोड होता है जिसका यूज एटीएम मशीन से कैश निकलते समय और POS मशीन पर कार्ड स्वाइप करते समय किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड के लिए यह एक सिक्योरिटी पासवर्ड की तरह होता है.
नये डेबिट कार्ड का पिन सेट करना जरूरी होता है, क्योंकि बिना डेबिट कार्ड का पिन सेट किये हुए आप एटीएम मशीन से कैश नहीं निकाल सकते हैं और न ही POS मशीन से पेमेंट कर सकते हैं. डेबिट कार्ड को एक्टिवेट किए बिना आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते है. यदि आप अपने डेबिट कार्ड का पिन बदलना चाहते हैं या एक नया पिन जनरेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड का पिन कितने तरीकों से जनरेटर सकते हैं?
आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड पिन जनरेट करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि, एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड खो जाने पर फ्रौड होने के का रिस्क बढ़ जाता है, इसलिए जल्द से जल्द अपने एटीएम कार्ड का पिन सेट कर लें. आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड पिन सेट करने के कुल 4 तरीकों के बारे में विस्तार से बताएंगे ताकि, आप बिना किसी परेशानी के आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड का नया पिन सेट कर सकें.
- ATM MACHINE
- MOBILE BANKING APPLICATION
- INTERNET BANKING
- CUSTOMER CARE
1. ICICI Debit Card PIN Generate – ATM MACHINE
STEP 1: आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी आईसीआईसीआई एटीएम में जायेंगे और आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में इन्सर्ट करेंगे.
STEP 2: एटीएम मशीन आपके डेबिट कार्ड की डिटेल्स फैच करेंगा जिसमे कुछ सेकंड्स का टाइम लगेगा. इसके बाद स्क्रीन पर Generate ATM PIN का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे.
STEP 3: अगले पेज पर दो ऑप्शन मिलेगा जिसमे से आप Generate OTP पर क्लिक करेंगे. आईसीआईसीआई बैंक के साथ लिंक मोबाइल नंबर एंटर करेंगे और फिर Yes पर क्लिक करेंगे.
STEP 4: अपना डेट ऑफ़ बिर्थ (जन्मतिथि) एंटर करके Yes पर क्लिक करेंगे. आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी डालने से पहले एटीएम मशीन से डेबिट कार्ड निकाल लेंगे.
STEP 5: दोबारा से आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में इन्सर्ट कर देंगे. एटीएम मशीन आपके डेबिट कार्ड की डिटेल्स फैच करेंगा. इसके बाद स्क्रीन पर Generate ATM PIN का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे.
STEP 6: एटीएम स्क्रीन पर फिर से वही दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आप Already have OTP Generate ATM PIN पर क्लिक करेंगे. आपके मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी एंटर करेंगे और फिर Yes बटन पर क्लिक करेंगे.
STEP 7: कुछ ही सेकंड के अन्दर स्क्रीन पर न्यू पिन जनरेट करने का ऑप्शन आ जाएगा. अपने अनुसार 4 अंकों का एक पिन सेट करेंगे और कन्फर्म करने के लिए दोबारा से सेम पिन एंटर करेंगे.
STEP 8: इतना करते ही आपके सामने Your PIN been successfully changed का मैसेस आ जाएगा यानी डेबिट कार्ड पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो गया है. एटीएम मशीन से कैश निकालते समय यह डेबिट कार्ड पिन डालना होगा.
2. ICICI Debit Card PIN Generate – MOBILE BANKING APPLICATION
STEP 1: मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिसियल बैंकिंग एप्लीकेशन (iMobile) इनस्टॉल करेंगे. एप्लीकेशन ओपन करने के बाद बैंकिंग यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करेंगे.
STEP 2: आईसीआईसीआई मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के होमपेज पर Services का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे. इसके बाद आपके सामने Card Services एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे.
STEP 3: आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए Generate Debit Card PIN पर क्लिक करेंगे. इसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड नंबर एंटर करेंगे और Next पर क्लिक करेंगे.
STEP 4: डेबिट कार्ड की सीवीवी नंबर और एक्सपायरी डेट एंटर करेंगे और फिर अपने अनुसार 4 अंकों का कोई एक पिन सेट करेंगे और कन्फर्म करने के लिए दोबारा से सेम पिन एंटर करेंगे.
STEP 5: उपरोक्त स्टेप को कम्पलीट करने के बाद सीधे सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो सफलतापूर्वक आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड पिन जनरेट हो जाएगा. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा एक मैसेस आएगा कि डेबिट कार्ड पिन सफलतापूर्वक बदल दिया गया है.
3. ICICI Debit Card PIN Generate – INTERNET BANKING
STEP 1: आईसीआईसीआई इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से डेबिट कार्ड पिन सेट करने के लिए ऊपर बटन पर क्लिक करेंगे और यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करेंगे. डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए सीधे Generate Card PIN पर क्लिक करेंगे.
STEP 2: अगले पर Generate Now का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे. इसके बाद अपना बैंक खाता नंबर, डेबिट कार्ड, सीवीवी नंबर, एक्सपायरी डेट, और मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करेंगे.
STEP 3: बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे. अब आप अपने अनुसार 4 अंकों का कोई एक पिन सेट करेंगे और कन्फर्म करने के लिए सेम पिन दोबारा से एंटर करेंगे.
STEP 4: उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करने के बाद लास्ट में Generate Now पर क्लिक करेंगे. इतना करते ही आपके डेबिट कार्ड का पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो जाएगा. आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक मैसेस आएगा जिसमे बताया जाएगा कि आपका डेबिट कार्ड पिन सफलतापूर्वक बदल दिया गया है.
4. ICICI Debit Card PIN Generate – CUSTOMER CARE
STEP 1: आईसीआईसीआई बैंक के टोल-फ्री नंबर से डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के लिए ऊपर नंबर पर कॉल करेंगे और अपना पसंदीदा लैंग्वेज चुनेंगे. इतना करने के बाद अपने हैंडसेट पर अनुरोधित नंबर दबाकर डेबिट कार्ड ऑप्शन चुनेंगे.
STEP 2: कस्टमर केयर से बात करने के लिए अनुरोधित नंबर एंटर करेंगे तो आपका कॉल सीधा कस्टमर अधिकारी को ट्रान्सफर हो जाएगा. आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड पिन जनरेट के विषय में कस्टमर अधिकारी को जानकारी प्रदान करेंगे.
STEP 3: डेबिट कार्ड ऑनर पूरा करने के लिए ग्राहक अधिकारी आपसे कुछ जानकारी मांगेगा, जिसे आपको सही जानकारी देनी होगी. वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी कस्टमर अधिकारी को बताकर वेरिफिकेशन कम्पलीट करेंगे.
STEP 4: कस्टमर अधिकारी द्वारा बोला जायेगा कि आप अपने नंबर पैड से अपने अनुसार 4 अंकों का पिन एंटर करेंगे और कन्फर्म करने के लिए सेम पिन दोबारा से एंटर करेंगे. इतना करते ही सफलतापूर्वक डेबिट कार्ड पिन सेट हो जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेज दिया जाएगा.
Conclusion
उपरोक्त तरीके में से किसी भी एक तरीका का यूज करके बड़ी आसानी से आइसीआइसीआई बैंक का नया एटीएम पिन सेट कर सकते हैं और फ्रॉड रिस्क को कम कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सभी बैंकों का एटीएम पिन सेट करने का प्रोसेस लगभग सेम ही रहता है तो ऐसे में आप किसी भी बैंक का एटीएम पिन आसानी से जनरेट कर सकते हैं.
Also read: SBI Debit Card Apply 2025: – Fee, Required Documents, and 3 Ways to Apply for New Debit Card