How to Generate SBI ATM PIN 2025: भारतीय स्टेट बैंक अपने कस्टमर को बचत खाते पर पासबुक और डेबिट कार्ड की सुविधा देती है, जिसे भारतीय डाक द्वारा कस्टमर के एड्रेस पर डिलीवर किया जाता है. नए एसबीआई डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए 4 अंको का पिन सेट करना होता है जिसे किसी भी नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन में जाकर कर सकते हैं.
किसी भी बैंक का एटीएम पिन सेट करना काफी आसान व सरल होता है जिसे आप सिर्फ 2 मिनट में कर सकते है. डेबिट कार्ड का पिन सेट करने के लिए आपके बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करते समय वेरिफिकेशन के लिए बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाता हैं जिसे एटीएम मशीन में एंटर करना होता है.
एसबीआई बैंक का एटीएम पिन कितने तरीकों से जनरेट कर सकते हैं?
किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड का पिन सेट करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि, यह एक सिक्यूरिटी पिन होता है जिसे एटीएम मशीन से कैश विड्रोल करते समय यूज किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, बिना एटीएम पिन एंटर किए हुए एटीएम मशीन से कैश नहीं निकाल सकते हैं. एसबीआई एक ऐसी सरकारी बैंक है जो अपने कस्टमर को 4 तरीके से एटीएम पिन सेट करने का ऑप्शन देती है –
- एसबीआई एटीएम मशीन
- एसएमएस (SMS)
- इन्टरनेट बैंकिंग
- कस्टमर केयर नंबर
भारतीय स्टेट बैंक में एटीएम पिन जनरेट करने के लिए 4 तरीके उपलब्ध हैं जिसमे से आप किसी भी एक तरीके का यूज करके बड़ी आसानी से एटीएम पिन सेट या चेंग कर सकते हैं. एसबीआई एटीएम पिन सेट करने के चारों तरीकों के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के साथ जानेंगे ताकि, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का प्रत्येक कस्टमर बिना किसी समस्या के एटीएम पिन सेट कर सके और एटीएम मशीन से कैश विड्रोल कर सके.
1. How to Generate SBI ATM PIN – ATM Machine
STEP 1: एसबीआई डेबिट कार्ड पिन सेट करने के लिए अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन पर जाएंगे और फिर डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में इन्सर्ट करके कुछ सेकंड्स का वेट करेंगे. इसके बाद अपनी भाषा चुनकर आगे बढ़ेंगे.
STEP 2: एटीएम मशीन के स्क्रीन पर 5 ऑप्शन आ जाएंगे जिसमे से आप PIN Generation पर क्लिक करेंगे और अपना एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर डालकर Press if Correct ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
STEP 3: एसबीआई बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करेंगे और Press if Correct ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंको का एक वन टाइम एटीएम पिन सेंड कर दिया जाएगा, जो 24 घंटों के लिए वैलिड रहता है.
STEP 4: अब डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन से निकाल लेंगे और दोबारा से एटीएम मशीन में इन्सर्ट कर देंगे. इसके बाद अपनी भाषा चुनकर Banking बटन प्रेस करेंगे. इतना करने बाद एटीएम मशीन के स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमे से आप PIN Change पर क्लिक करेंगे.
STEP 5: आपके मोबाइल नंबर पर जो वन टाइम एटीएम पिन सेंड किया गया है उसे एंटर करेंगे. इसके बाद अपने अनुसार 4 अंको का पिन एंटर करेंगे और कन्फर्म करने के लिए दोबारा से 4 अंको का पिन एंटर करेंगे.
STEP 6: उपरोक्त स्टेप्स कम्पलीट करने के बाद आपके डेबिट कार्ड का एटीएम पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो जाएगा. एटीएम मशीन से कैश निकालते समय जनरेट किए गए पिन को एंटर करेंगे.
2. How to Generate SBI ATM PIN – SMS
STEP 1: एसएमएस के माध्यम से एसबीआई एटीएम पिन सेट करने के लिए बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर से एक SMS सेंड करना होगा.
STEP 2: एसबीआई एटीएम पिन सेट करने के लिए एसएमएस बॉक्स में PIN<space>डेबिट कार्ड का लास्ट 4 अंक<space>बैंक अकाउंट का लास्ट 4 अंक डालकर 567676 नंबर पर सेंड कर देंगे. (EX – PIN 8687 1420)
STEP 3: कुछ सेकंड्स के बाद एसबीआई बैंक द्वारा एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे 4 अंको का एक वन टाइम एटीएम पिन मिलेगा, जो 24 घंटों के लिए वैलिड रहता है. इसके बाद आपको अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन पर जाना होगा और एक नया पिन जनरेट करना होगा.
STEP 4: अब डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में इन्सर्ट कर देंगे और अपनी भाषा चुनकर Banking ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. एटीएम मशीन के स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन आ जाएगी, जिसमे से आप PIN Change पर क्लिक करेंगे.
STEP 5: आपके मोबाइल नंबर पर जो 4 अंको का एक वन टाइम एटीएम पिन आया है उसे एंटर करेंगे. इसके बाद अपने अनुसार 4 अंको का एक पिन एंटर करेंगे और कन्फर्म करने के लिए दोबारा से सेम पिन एंटर करेंगे. इसके बाद आपके डेबिट कार्ड का एटीएम पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो जाएगा.
3. How to Generate SBI ATM PIN – Internet Banking
STEP 1: एसबीआई एटीएम पिन सेट करने के लिए ऊपर बटन पर क्लिक करेंगे और यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर इन्टरनेट बैंकिंग में लॉगिन करेंगे. नेट बैंकिंग के मेनूबार में e Services के अंतर्गत Debit Card Services का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे.
STEP 2: एटीएम कार्ड से सम्बंधित कुछ सर्विसेज आपके सामने आ जाएगी जिसमे से आप ‘ATM Pin Generation’ पर क्लिक करेंगे और फिर Using One Time Password को चुनेंगे. बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर Continue पर क्लिक करेंगे.
STEP 3: इतना करने के बाद बैंक अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड नंबर डालकर सीधे Submit बटन पर क्लिक करेंगे. नया एटीएम पिन सेट करने के लिए फर्स्ट 2 डिजिट एंटर करेंगे और बचे 2 डिजिट एसएमएस के माध्यम से मोबाइल नंबर पर प्राप्त होंगे.
STEP 4: एसएमएस के माध्यम से प्राप्त 2 डिजिट डालकर Submit बटन पर क्लिक करेंगे. इस तरीके से आप इंटरनेट बैंकिंग का यूज करके बड़ी आसानी से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
4. How to Generate SBI ATM PIN – Customer Care
STEP 1: भारतीय स्टेट बैंक के हेल्पलाइन नंबर से एटीएम पिन जनरेट करने के लिए ऊपर दिए गए किसी भी एक नंबर पर कॉल करेंगे और एटीएम सर्विसेज के लिए अनुरोधित नंबर एंटर करेंगे.
STEP 2: अपने 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर एंटर करेंगे और फिर अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर वेरिफिकेशन कम्पलीट करेंगे. बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जो 24 घंटों के लिए वैलिड रहता है.
STEP 3: अब आपको अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन पर जाना होगा और एटीएम पिन जनरेट करने के लिए इस ओटीपी का उपयोग करना होगा. इस तरीके से आप भारतीय स्टेट बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं.
एटीएम पिन जनरेट करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें क्या हैं?
डेबिट/एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए और साथ में डेबिट कार्ड भी होना चाहिए. अगर बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप किसी भी तरीके से एटीएम पिन जनरेट नहीं कर सकते हैं. एटीएम पिन जनरेट करने से पहले आपके पास बैंक अकाउंट डिटेल्स, डेबिट कार्ड और अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मौजूद होना चाहिए.
निष्कर्ष
आज हमने आप सभी एसबीआई खाता धारकों को एटीएम पिन जनरेट करने के चार तरीकों के बारे में बताया ताकि, आप इस पोस्ट के जरिए सीख लें कि एसबीआई बैंक का एटीएम पिन कैसे सेट करते हैं और कितने तरीकों से करते हैं? उम्मीद है आपको यह पोस्ट काफी हेल्पफुल लगा होगा और अगर हेल्पफुल रहा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.
Also read: SBI Debit Card Apply 2025: – Fee, Required Documents, and 3 Ways to Apply for New Debit Card