HDFC Debit Card Apply 2025 – मोबाइल से करें एचडीएफसी एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई

HDFC Debit Card Apply 2025

HDFC Debit Card Apply 2025: यदि आपका एटीएम कार्ड एचडीएफसी बैंक द्वारा इशु नहीं किया गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि, आप अब घर बैठे बिलकुल फ्री में Online HDFC Debit Card Apply कर सकते हैं.

एचडीएफसी अकाउंट होल्डर के पास डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड होने से वह कई तरह की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज यूज सकता है. जैसे कि कैश न होने पर एटीएम कार्ड से कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं, इमरजेंसी के समय किसी भी एटीएम मशीन से कैश निकाल सकते हैं, यूपीआई एप्लीकेशन से लिंक करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते है, डेबिट कार्ड यूज करने पर कैशबैक और डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते है.

HDFC Debit Card

एचडीएफसी एक इंटरनेशनल बैंक है जो सेविंग और करंट अकाउंट के साथ एटीएम कार्ड की सुविधा प्रदान करती है. एटीएम कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होता है यानी डेबिट कार्ड से आप जितने भी पेमेंट करेंगे वह आपके बैंक अकाउंट से कटेंगे. HDFC एटीएम मशीन से केवल 5 बार मुफ्त कैश निकाल सकतें है और अगर 5 बार से ज्यादा बार कैश निकालते हैं तो ऐसे में आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. इसके अलावा अन्य बैंक एटीएम से केवल 3 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं.

HDFC एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है?

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक/अकाउंट डिटेल्स
  • पैन कार्ड
  • बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर

एचडीएफसी डेबिट कार्ड के बेनेफिट्स क्या-क्या हैं?

  • बिना कैश कैर्री किये ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
  • जब चाहें, जहां चाहें एटीएम मशीन से कैश निकाल सकते हैं.
  • HDFC डेबिट कार्ड से यूज करने से कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट और डिस्काउंट भी मिलता है.
  • यूपीआई एप्लीकेशन यूज कर सकते हैं.
  • बिल पेमेंट कर सकते हैं.

एचडीएफसी डेबिट कार्ड की फीस

HDFC बैंक अपने कस्टमर को विभिन्न प्रकार के डेबिट कार्ड प्रदान करता है और हर एक डेबिट कार्ड की अलग-अलग जोइनिंग फीस और एनुअल फीस है. एचडीएफसी बैंक के कुछ ऐसे पॉपुलर डेबिट कार्ड है, जिनकी जोइनिंग और एनुअल फीस की जानकारी नीचे टेबल में प्रदान की गई है.

HDFC Debit Cards Annual Fees
प्लैटिनम डेबिट कार्ड₹850
मिल्लेंनिया डेबिट कार्ड₹500
टाइम्स पॉइंट्स डेबिट कार्ड₹650
बिज़नस डेबिट कार्ड ₹350
रुपे प्रीमियम डेबिट कार्ड ₹200
मनी बैक डेबिट कार्ड ₹300

HDFC डेबिट कार्ड अप्लाई करने के 3 तरीके

HDFC डेबिट कार्ड अप्लाई करने से पहले आपके पास सेविंग या करंट अकाउंट होना चाहिए. उसके बाद ही आप एक नये HDFC डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. HDFC Debit Card Apply करने के टोटल 3 तरीके हैं जिसके जरिये आप बड़ी ही आसानी से एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं और ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

  1. मोबाइल बैंकिंग
  2. बैंक ब्रांच
  3. कस्टमर केयर

1. HDFC Debit Card Apply from Mobile Banking

  • एचडीएफसी डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करेंगे.
  • कस्टमर आईडी और पासवर्ड डालकर ऐप में लॉगिन करेंगे.
  • थ्री लाइन पर क्लिक करेंगे और कार्ड के अंतर्गत डेबिट कार्ड का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे.
  • HDFC बैंक का नया डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए Request New Debit Card पर क्लिक करेंगे.
  • अपनी बेसिक डिटेल्स और कम्युनिकेशन एड्रेस भरेंगे और टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे.
  • ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन कम्पलीट करेंगे और कन्फर्म बटन पर क्लिक करेंगे.
  • उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते ही आपका HDFC Debit Card सफलतापूर्वक अप्लाई हो जायेगा.

2. HDFC Debit Card Apply from Bank Branch

  • HDFC डेबिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में जाएँ.
  • ब्रांच में आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जरूर लेकर जाएँ.
  • बैंक कर्मचारी से डेबिट कार्ड का आवेदन पत्र प्राप्त करें.
  • आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी और डिटेल्स ध्यानपूर्वक फिल करेंगे.
  • फिल किए गए आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक की एक-एक फोटो कॉपी अटैच कर देंगे.
  • उपरोक्त प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद आवेदन पत्र बैंक कर्मचारी के पास जमा कर दें.
  • अकाउंट होल्डर का डेबिट कार्ड बैंक कर्मचारी द्वारा अप्लाई कर दिया जाएगा.

3. HDFC Debit Card Apply from Customer Care

  • बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऑफिसियल कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करेंगे.
  • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को नए डेबिट कार्ड रिक्वेस्ट के लिए बोलें.
  • एग्जीक्यूटिव द्वारा पूछी गई सभी जानकारी सही-सही प्रदान करें.
  • केवाईसी के लिए एड्रेस, अकाउंट डिटेल्स, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कुछ अन्य जानकारी प्रदान करें.
  • डेबिट कार्ड अप्लाई करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिसके जरिए आप डेबिट कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं.
  • सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद सफलतापूर्वक HDFC Debit Card Apply हो जायेगा.

HDFC डेबिट कार्ड घर आने में कितना दिन लगता है?

एचडीएफसी डेबिट कार्ड अप्प्रोव होने के बाद बैंक द्वारा उसे प्रिंट किया जाता है और फिर कार्ड धारक के कम्युनिकेशन एड्रेस पर डिस्पैच कर दिया जाता है. एटीएम कार्ड डिस्पैच होते ही कस्टमर को SMS के माध्यम से अपडेट मिल जाता है. इस एसएमएस में एक ट्रैकिंग नंबर होता है जिसके जरिये आप डेबिट कार्ड के लोकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं. आमतौर पर एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड 2 सप्ताह के अन्दर डिलीवर हो जाता है.

निष्कर्ष

एचडीएफसी बैंक में अलग-अलग तरह के एटीएम कार्ड मौजूद है जिसे आप अपने सुविधा अनुसार चुनकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. HDFC डेबिट कार्ड अप्लाई करने के तीन तरीकों के बारे में हमने आप सभी HDFC खाता धारकों को स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के साथ बताया ताकि, आप बिना ब्रांच जाए बिलकुल फ्री में HDFC एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकें.

Also read: SBI Debit Card Apply 2025: – Fee, Required Documents, and 3 Ways to Apply for New Debit Card

Shere Your Friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top