Open Axis Bank Zero Balance Saving Account 2025 – घर बैठे ऑनलाइन खोलें एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट

Open Axis Bank Zero Balance Saving Account 2025

एक्सिस बैंक कई तरह के सेविंग अकाउंट ऑफर करता हैं लेकिन सभी में कुछ न कुछ मिनिमम बैलेंस मेनटेन करने होते हैं. हाल ही में एक्सिस बैंक ने जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट इंट्रोड्यूश किया है जिसमें कोई मिनिमम बैलेंस मेनटेन करने की आवश्यकता नहीं है. यह अकाउंट कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन खोल सकता है और इंस्टंट अकाउंट डिटेल्स प्राप्त कर सकता है.

आज के समय में लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की बैंके जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की फैसिलिटी प्रोवाइड कर रहीं है जिसमे से एक्सिस बैंक एक है। अब एक्सिस बैंक में अकाउंट ओपन कराने के लिए ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि, हाल ही में एक्सिस बैंक ने जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन दी है।

Axis Bank Zero Balance Saving Account

एक्सिस बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने पर सभी तरह की बैंकिंग सुविधाएँ मिलेंगी, जो दुसरे अन्य बैंकों में मिलती है. जैसे कि पासबुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड और बैंक डिटेल्स आदि। प्राइवेट सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी भारतीय बैंक एक्सिस बैंक है जिसमे सभी प्रकार की सुविधाएँ मिलती है. आपकी जानकारी हेतु बता दें सरकारी बैंकों से अच्छी और फ़ास्ट सुविधा प्राइवेट बैंकों में मिलती है.

एक्सिस बैंक अपने कस्टमर को सैलरी अकाउंट, सेविंग अकाउंट, जीरो बैलेंस अकाउंट और करंट अकाउंट ऑनलाइन ओपन की सुविधा दे रहा है. एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलना काफी आसान व सरल है लेकिन अगर आपको अकाउंट खोलते समय कोई समस्या आए तो आप एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं और सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं.

एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए?

  • पैन कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • लाइव सेल्फी फोटो
  • विडियो केवाईसी के दौरान लाइव सिग्नेचर
  • आधार कार्ड

एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए?

  • एक्सिस बैंक में पहले से कोई अकाउंट नही होना चाहिए
  • सेल्फ एंप्लॉयड और सैलरीड पर्सन
  • इंडियन रेजिडेंस
  • मिनिमम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए

Sahaj Axis Bank Zero Balance Saving Account

जैसा कि मैने आपको बताया कि एक्सिस बैंक कई प्रकार के सेविंग अकाउंट ऑफर करता है जिसे आप अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन खोल सकते हैं. एक्सिस बैंक ने हाल ही में सहज सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है जो एक ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट है. अगर आप सहज सेविंग अकाउंट के अंतर्गत खाता खोलते हैं तो आपको मंथली एवरेज बैलेंस मेन्टेन करने की जरूरत नहीं होगी.

सबसे पहले आपको बता दूं कि एक्सिस सहज सेविंग अकाउंट ओपन करते समय 500 रुपये की इनिसिअल फंडिंग करनी होगी. बिना इनिशियल फंडिंग किए के आप एक्सिस बैंक में खाता ओपन नहीं कर सकते हैं. एक्सिस सहज सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद, अगर आप 14 दिनों के अन्दर परमानेंट अकाउंट क्लोज करते हैं तो ऐसे केश में आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा, लेकिन अगर 14 दिनों के बाद अकाउंट क्लोज करते हैं तो 500 रुपये का चार्ज देना होगा.

एक्सिस बैंक के सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है?

एक्सिस बैंक के सहज सेविंग अकाउंट में 50 लाख रुपये से कम की राशि है तो 3% का वार्षिक ब्याज दर मिलेगा और वहीं अगर 50 लाख रुपये से अधिक की राशि है तो 3.50% वार्षिक ब्याजदर मिलेगा.

सहज सेविंग अकाउंट के तहत 1 साल की फिक्स्ड डिपाजिट (FD) कराने पर 6% का वार्षिक ब्याजदर मिलेगा और वहीं 1 साल + 4 दिन की फिक्स्ड डिपाजिट (FD) कराने पर 6.80% का वार्षिक ब्याजदर मिलेगा.

1 साल + 25 दिन यानी 390 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपाजिट (FD) कराने पर 7.10% वार्षिक ब्याजदर मिलेगा और 13 महीनों के लिए फिक्स्ड डिपाजिट (FD) कराने पर 7.15% वार्षिक ब्याजदर मिलेगा.

Sahaj Axis Bank Zero Balance Saving Account Online Open

STEP 1: एक्सिस बैंक सहज सेविंग अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए ऊपर बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी. दाएं तरफ Open Digital A/c का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे.

STEP 2: सहज सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए Easy Access के अंतर्गत Apply Now का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे. एक्सिस बैंक द्वारा बेसिक परमिशन मांगी जाएगी जिसे अलाव करेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे.

STEP 3: अपना पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर टर्म्स एंड कंडीशन को टिक करेंगे. इतना करने के बाद सीधे Procced बटन पर क्लिक करेंगे. आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर वेरीफाई करेंगे.

STEP 4: आधार में रजिस्टर्ड एड्रेस फिल करेंगे और फिर अपनी पर्सनल डिटेल्स भी एंटर करेंगे. जैसे कि ईमेल आईडी, मेरिटल स्टेटस, प्रोफेशन, एनुअल इनकम, जेंडर, एजुकेशन, ऑक्यूपेशन और इनकम सोर्स आदि. इसके बाद नीचे Save बटन पर क्लिक करेंगे.

STEP 5: इतना करने के बाद पिता और माता का नाम दर्ज करेंगे और Add Nominee पर क्लिक करेंगे. एक्सिस बैंक सहज सेविंग अकाउंट में किसी एक फैमिली मेम्बर को वरिश (नॉमिनी) बनाएंगे. नॉमिनी डिटेल्स डालकर Next बटन पर क्लिक करेंगे.

STEP 6: अब अपना कम्युनिकेशन एड्रेस फिल करेंगे और कोई भी नजदीकी एक्सिस ब्रांच सेलेक्ट करेंगे. इतनी जानकारी फिल करने के बाद नीचे Submit बटन पर क्लिक करेंगे. अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए विडियो केवाईसी करनी होगी जिसके लिए Start Video KYC पर क्लिक करेंगे.

STEP 7: विडियो केवाईसी स्टार्ट करने के लिए सभी परमिशन को अलाव करेंगे और फिर Proceed ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. अगले पेज पर सभी टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और Click Here to Start Your Video KYC पर क्लिक करेंगे.

STEP 8: विडियो केवाईसी स्टार्ट होने पर एक्सिस बैंक का एक कर्मचारी विडियो कॉल पर कनेक्ट होगा जिसे आप अपना ओरिजिनल पैन कार्ड, आधार कार्ड और सिग्नेचर दिखाएंगे. इतना करने के बाद एक्सिस बैंक सहज सेविंग अकाउंट सफलतापूर्वक ओपन हो जाएगा.

डेबिट कार्ड फीस और ट्रांजेक्शन लिमिट कितनी है?

एक्सिस बैंक सहज सेविंग अकाउंट के डेबिट कार्ड की जोइनिंग फीस ₹250 + GST है और एनुअल फीस 100 + GST है. एक्सिस एटीएम मशीन से 5 बार और अन्य दुसरे बैंकों के एटीएम मशीन से 5 बार कैश फ्री निकाल सकते हैं. 5 बार से अधिक बार कैश निकालने पर, हर एक ट्रांजेक्सन पर 20 रुपये का चार्ज देना होगा.

Conclusion

एक्सिस बैंक प्राइवेट सेक्टर का सबसे शानदार बैंक है जो अपने ग्राहकों को फास्टेस्ट सर्विसेज प्रोवाइड करता है. कुछ महीने पहले एक्सिस बैंक ने एक सहज सेविंग अकाउंट लॉन्च किया, जो एक ज़ीरो बैलेंस अकाउंट हैं. अगर आप घर बैठे- बैठे एक्सिस बैंक के अंदर एक सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Also read: Open SBI Zero Balance Account 2025 – Eligibility, Documents Required, Debit Card Charges, and Opening Process

Shere Your Friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top