Axis Bank Debit Card Apply 2025 – जानें एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी और ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

Axis Bank Debit Card Apply 2025

Axis Bank Debit Card Apply 2025: एक्सिस बैंक के अकाउंट होल्डर बिना किसी जोइनिंग फीस के एक नया डेबिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं. चाहें आप एक्सिस बैंक के पुराने कस्टमर हों या नए कस्टमर दोनों लोग बिना ब्रांच जाए घर बैठे-बैठे एक नया डेबिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं. एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई से लेकर घर पर डिलीवर होने तक की पूरी जानकारी स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के साथ बताएंगे.

अगर आपका एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड खो गया है, चोरी हो गया है, एक्सपायर हो गया है या अभी तक बना ही नहीं है तो ऐसे में आप सिर्फ 2 मिनट के अन्दर एक नये एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप कई तरीकों से एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं जिसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी.

Axis Bank Debit Card

डेबिट कार्ड, बैंक का एक ऐसा साधन है जिसके जरिये आप डिजिटल बैंकिंग की सुविधाएं घर बैठे-बैठे उठा सकते हैं. जैसे कि ऑनलाइन ट्रांजेक्सन, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिल पेमेंट, मर्चंट पेमेंट, एटीएम से कैश विड्रोल, मोबाइल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, यूपीआई एप्लीकेशन, टिकेट बुकिंग और इन्सुरेंस पेमेंट जैसी अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं.

आमतौर पर बैंक अकाउंट ओपन कराते समय डेबिट कार्ड इशू कर दिया जाता है जो वेलकम किट साथ अकाउंट होल्डर के एड्रेस पर डाक द्वारा डिलीवर कर दिया जाता है. एक्सिस बैंक का डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड होने से आप इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं बिना किसी चार्जेज के. अगर आप एक्सिस बैंक के अकाउंट होल्डर हैं और आप एक नये एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.

एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या-क्या लगेगा?

  • अकाउंट डिटेल्स
  • एक्सिस बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर
  • नंबर एक्टिव (रिचार्ज) होना चाहिए.
  • पैन कार्ड

एक्सिस डेबिट कार्ड की ज्वाइनिंग और एनुअल फीस कितनी है?

एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड की जोइनिंग फीस फ्री है लेकिन एनुअल फीस ₹236 है. यह प्लैटिनम नेटवर्क के साथ आता है जिसके जरिये आप बिना किसी चार्जेज के नेशनल और इंटरनेशनल पेमेंट कर सकते हैं. एक्सिस प्लैटिनम डेबिट कार्ड पर कोई एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस नहीं मिलता है. इस डेबिट कार्ड की सबसे अच्छी बात है कि इस पर 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इन्शुरेंस कवर मिलता है.

नोट: यदि एक्सिस बैंक का डेबिट कार्ड किसी कारणवश खो जाता है या चोरी हो जाता है और फिर आप एक नये डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो ऐसे में आपको 200 रुपये का चार्ज रिप्लेसमेंट के तौर पर देने होंगे.

Axis Bank Debit Card Online Apply

STEP 1: एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले प्लेस्टोर से एक्सिस मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करेंगे. इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर एप्लीकेशन में लॉगिन करेंगे.

STEP 2: एक्सिस मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के डैशबोर्ड पर नीचे More का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे. इसके बाद आपको Cards का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे. इतना करते ही आपके सामने एक्सिस बैंक का वर्चुअल डेबिट कार्ड आ जाएगा.

STEP 3: एक्सिस बैंक का फिजिकल डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Upgrade ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा जिसमे Get a New Card का एक विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे.

STEP 4: इतना करते ही आपके सामने एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड आ जाएगा, जिसके नीचे Apply का एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करेंगे. बता दें कार्ड की जोइनिंग फीस फ्री है जिसकी जानकारी आपको पेज पर देखने को मिल जाएगी.

STEP 5: एक्सिस बैंक अकाउंट की सभी डिटेल्स आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी, सभी जानकारी सही होने पर नीचे टर्म्स एंड कंडीशन को टिक करेंगे और फिर Confirm बटन पर क्लिक करेंगे.

STEP 6: इतना करते ही आपके एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी और साथ ही साथ एक रिक्वेस्ट आईडी मिल जाएगी, जिसके माध्यम से डेबिट कार्ड की वर्तमान स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Axis Bank Debit Card Offline Apply

एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए नजदीकी एक्सिस ब्रांच में जाएंगे और बैंक कर्मचारी से डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड फॉर्म प्राप्त करेंगे. फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक फिल करेंगे और फिर पैन कार्ड, आधार कार्ड की एक-एक फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर देंगे.

इतना करने के बाद एटीएम फॉर्म को दोबारा से चेक करेंगे और अगर सभी डिटेल्स सही है तो बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देंगे. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होने के बाद एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड सफलतापूर्वक अप्लाई कर दिया जाएगा.

अप्लाई किए गए एक्सिस डेबिट कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?

अप्लाई किए गए एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करेंगे और अपना कंट्री कोड, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे. इतना करने के बाद सीधे Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड की वर्तमान स्थिति आ जाएगी.

एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड की ट्रांजेक्शन लिमिट कितनी है?

एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड को लेकर एक्सिस एटीएम मशीन से प्रतिदिन मैक्सिमम 40 हजार रूपये कैश निकाल सकते हैं. एक्सिस बैंक के मुताबिक इस डेबिट कार्ड से मैक्सिमम 3 लाख रुपये की स्पेंडिंग हर रोज कर सकते हैं.

Conclusion

एक्सिस बैंक के सभी खाता धारकों को डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया प्राप्त हुई होगी. अगर मोबाइल बैंकिंग का आईडी नहीं बना है तो आपको ब्रांच जाना होगा. इस पोस्ट में आपने जाना कि एक्सिस बैंक का एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई करे?

Also read: HDFC Debit Card Apply 2025 – Documents, Benefits, Charges, and Apply Process

Shere Your Friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top