AU Bank LIT Credit Card 2025 – लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ऐसे करे अप्लाई

AU Bank LIT Credit Card 2025

AU Bank LIT Credit Card: एयू स्माल फाइनेंस बैंक ने एक ऐसा क्रेडिट कार्ड मार्केट में लॉन्च किया है जो लाइफटाइम फ्री है. इस क्रेडिट कार्ड में 16 तरह के अलग-अलग फीचर मिलते हैं. अगर आप किसी भी फीचर का यूज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फीस पे करनी होगी. इस क्रेडिट कार्ड को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज करके यूज कर सकते हो.

अगर आपको एक ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहिए जो लाइफटाइम फ्री हो, तो ऐसे में आप एयू बैंक का AU Bank LIT Credit Card लें सकते हैं. आपको बता दूं कि एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड की तरह इसमें भी ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 5X – 10X तक का रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलता है जिसे आप अगली खरीदारी पर यूज कर सकते हैं.

इस पोस्ट में हम LIT क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे और साथ ही साथ AU Bank LIT Credit Card ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में भी विस्तार से जानेंगे ताकि, आप बिना किसी दिक्कत और परेशानी के LIT क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें.

AU Bank LIT Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड में 16 प्रकार के फीचर मिलते हैं और हर एक फीचर का फिक्स्ड अमाउंट बैंक द्वारा निर्धारित किया गया है. जिस भी फीचर को आप यूज करना चाहते हैं उसे एक्टिवेट करेंगे तो आपके बैंक अकाउंट से उस फीचर की फीस ऑटोमैटिक कट जाएगी. किसी भी फीचर को एक्टिवेट करने के बाद आप उसे अगले 90 दिनों तक यूज कर सकते हैं.

यदि आप LIT क्रेडिट कार्ड से 100 रुपये स्पेंड करते हैं तो 0.25% का कैशबैक मिलता है. एयू बैंक का यह Visa क्रेडिट कार्ड है जिसे आप इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए भी यूज कर सकते हैं.

एयू बैंक LIT क्रेडिट कार्ड के लिए कौन-कौन से जरूरी कागजात चाहिए?

  1. आधार कार्ड
  2. आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  3. बैंक स्टेटमेंट – सिविल स्कोर अच्छा न होने पर
  4. पैन कार्ड
  5. ईमेल आईडी

एयू बैंक LIT क्रेडिट कार्ड यूज करने के फायदे क्या है?

  • क्रेडिट कार्ड से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करने पर 5X – 10X तक का रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलता है.
  • 7500 रुपये से ज्यादा की स्पेंडिंग करने पर 5% तक कैशबैक मिलेगा.
  • LIT क्रेडिट कार्ड से 100 रुपये स्पेंड करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा.
  • 2% का एडिशनल कैशबैक प्राप्त करने के लिए 10,000 रुपये की रिटेल स्पेंडिंग करनी होगी.
  • पेट्रोल पंम्प पर LIT क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो 1% का फ्यूल सरचार्ज मिलेगा.
  • यदि आप एयू LIT क्रेडिट कार्ड धारक हैं तो आपको 4 एयरपोर्ट लाउन्ज का एक्सेस भी प्रदान किया जाता है.

नोट: यदि एयू बैंक LIT क्रेडिट कार्ड से फुएलिंग, रेंट भुगतान, इंसोरेंस प्रीमियम भुगतान, ईएमआई लेनदेन और कैश विथड्रोल पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा.

AU Bank LIT Credit Card Online Apply

STEP 1: एयू बैंक के LIT क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक को कॉपी करेंगे और ब्राउज़र में पेस्ट करेंगे तो आपके सामने AU Bank की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी. आपके सामने Apply Now का एक बटन मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे.

STEP 2: अपना मोबाइल नंबर और नीचे पैन कार्ड नंबर एंटर करेंगे. इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और फिर Get OTP पर क्लिक करेंगे. मोबाइल वेरिफिकेशन के लिए आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर आधार कार्ड नंबर डालेंगे और टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे.

STEP 3: आधार वेरिफिकेशन के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन कम्पलीट करेंगे. अगले स्टेप में एड्रेस यानी डिस्ट्रिक्ट और स्टेट सेलेक्ट करेंगे और फिर Proceed बटन पर क्लिक करेंगे.

STEP 4: आपके सामने आधार में रजिस्टर्ड एड्रेस आ जाएगा, उसे चुनकर Proceed बटन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स फिल करेंगे जैसे कि जन्मतिथि, नाम, माता का नाम, एजुकेशन, ईमेल आईडी, एड्रेस और राष्ट्रीयता.

STEP 5: आपके द्वारा फिल की गई सभी डिटेल्स के आधार पर, एयू बैंक कुछ क्रेडिट कार्ड दिखाएगा जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. यदि आपको एयू बैंक द्वारा LIT क्रेडिट कार्ड दिखाया गया है तो उस पर क्लिक करेंगे और नीचे विडियो केवाईसी पर क्लिक करेंगे.

STEP 6: विडियो केवाईसी शुरू करने के लिए सभी परमिशन अलाव करेंगे तो कुछ ही सेकंड में एयू बैंक का कोई एक एजेंट आपसे विडियो कॉल पर जुड़ेगा. एजेंट को अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, और लाइव सिग्नेचर दिखाएंगे तो आपकी विडियो केवाईसी कम्पलीट हो जाएगी.

Note: यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो बिना किसी इनकम प्रूफ के LIT क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं लेकिन अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा नहीं है तो बैंक स्टेटमेंट भी देना पड़ सकता है.

How to Customize LIT Credit Card

जैसे ही AU Bank द्वारा LIT क्रेडिट कार्ड अप्प्रोव होता है तो आप एयू मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में लॉगिन करके कार्ड को मैनेज कर सकते हैं और साथ ही साथ LIT क्रेडिट कार्ड के 16 फीचर अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं. सभी फीचर के शुल्क और बेनेफिट्स एप्लीकेशन में देख सकते हैं और Add बटन पर क्लिक करके फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं.

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का कस्टमर केयर नंबर कितना है?

अगर आपको एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, EMI, बैंक अकाउंट, FD/RD, ऑनलाइन लेन-देन, मोबाइल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड फीचर, कार्ड शुल्क, फ्रॉड, ब्याज दर, अकाउंट केवाईसी, कार्ड ब्लॉक, चेक बुक या नेट बैंकिंग से जुड़ी कोई समस्या है तो आप AU Bank हेल्पलाइन नंबर 1800 1200 1500 / 1800-1200-1200 पर संपर्क कर सकते हैं.

निष्कर्ष

आज के समय में हर दूसरा बैंक कोई न कोई नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च करता रहता है लेकिन उनमें से अधिकतर कार्ड यूजलेस होते हैं. हमने आप सभी को सम्पूर्ण जानकारी और स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के साथ AU Bank LIT Credit Card के बारे में बताया ताकि, आप हमारे बताये गए सरल तरीके का इस्तेमाल करके एलआईटी क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकें और डिसेंट कैशबैक प्राप्त कर सकें.

Also read: SBI Simply Click Credit Card 2025 – Benefits, Fee, Documents, and Online Apply

Shere Your Friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top