Open PM Jan Dhan Account 2025: आज के समय में लगभग सभी सरकारी बैंक प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट खोलने की फैसिलिटी प्रोवाइड कर रहें हैं. रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत लगभग 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने बैंक अकाउंट ओपन कराया है. पीएम जन धन योजना को शुरू हुए 10 साल से अधिक का समय हो गया हैं.
पीएम जन धन योजना के अंतर्गत खोले जाने वाले खाते जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होते हैं जिनमे खाताधारक को काफी बेनिफिट मिलते है. जैसे कि जन धन अकाउंट में बैलेंस मेन्टेन करने की आवश्यकता नहीं होती है और साथ ही साथ इस खाते में 10 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है. प्रधानमंत्री जन धन योजना को लेकर सरकार का एक उद्देश्य है कि भारत के प्रत्येक नागरिकों तक बैंकिंग सुविधा उपलब्धं कराना.
PM Jan Dhan Account
पीएम जन धन योजना के तहत खोले जाने वाले खाते जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होंते हैं जिनमे अन्य बैंक के सेविंग अकाउंट की तरह सभी सुविधाएँ मिलती है. जन धन योजना के चलते देश के छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्रों तक बैंकिंग की सुविधा पहुच पाई. पीएम जन धन अकाउंट के साथ रुपे डेबिट कार्ड मिलता है जिसकी जोइनिंग और एनुअल फीस फ्री है. इसके अलावा चेकबुक और पासबुक, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधा जन धन अकाउंट के साथ मिलती है.
भारत में ऐसे कुछ सरकारी और प्राइवेट बैंक है जो ऑनलाइन जन धन अकाउंट ओपन करने की फैसिलिटी प्रोवाइड करते हैं और वहीं कुछ ऐसे भी बैंक है जो केवल ऑफलाइन जन धन अकाउंट ओपन करने की फैसिलिटी प्रोवाइड करते हैं. पीएम जन धन अकाउंट के साथ पेंशन, इन्सुरेंस, और अन्य सरकारी स्कीम की सुविधा मिलती है.
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन जन धन अकाउंट ओपन करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के साथ प्रदान करेंगे ताकि, आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों में से किसी एक तरीका का यूज करके जन धन अकाउंट ओपन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें.
पीएम जन धन अकाउंट खोलने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है?
- पैन कार्ड – ऑप्शनल
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी – ऑप्शनल
- पासपोर्ट साइज़ फोटो – ऑफलाइन
- मोबाइल नंबर
पीएम जन धन अकाउंट के लिए कौन पात्र है?
- भारतीय नागरिक होना आवश्यक है
- मिनिमम उम्र 18 वर्ष और मैक्सिमम उम्र 65 वर्ष
- माइनर उम्र 10 वर्ष – अभिभावकों के दस्तावेज
- किसी भी बैंक में पहले से बेसिक सेविंग अकाउंट खुला हुआ है तो उसे जन धन अकाउंट में ट्रान्सफर करा सकते हैं.
Online Open PM Jan Dhan Account
बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक ऐसी बैंक है जो ऑनलाइन पीएम जन धन अकाउंट ओपन करने की फैसिलिटी प्रोवाइड करती थी लेकिन वर्तमान में बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने भी जन धन अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने की सुविधां बंद कर दी है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा या किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक के नजदीकी ब्रांच या BC पॉइंट में जाकर जन धन अकाउंट ओपन करा सकते हैं.
Offline Open PM Jan Dhan Account
STEP 1: जन धन अकाउंट ओपन कराने के लिए सबसे पहले बैंक के नजदीकी ब्रांच में जायेंगे और बैंक कर्मचारी से जन धन अकाउंट ओपन करने का फॉर्म प्राप्त करेंगे.
STEP 2: पीएम जन धन अकाउंट फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक फिल करेंगे. जैसे कि नाम, एड्रेस, पिन कोड, पिता का नाम, माता का नाम, ब्रांच, डेट, जन्मतिथि, जेंडर, आधार कार्ड नंबर और सिग्नेचर आदि.
STEP 3: फॉर्म में सभी डिटेल्स फिल करने के बाद पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाकर, आधार कार्ड और पैन कार्ड (ऑप्शनल) की एक-एक फोटोकॉपी फॉर्म के पीछे अटैच कर देंगे. इतना करने के बाद फॉर्म को बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देंगे.
STEP 4: इसके बाद बैंक कर्मचारी द्वारा आपके डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा. वेरिफिकेशन कम्पलीट होने के बाद सफलतापूर्वक जन धन योजना के तहत अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा.
STEP 5: पीएम जन धन अकाउंट ओपन होने के बाद बैंक द्वारा चेकबुक, रुपे डेबिट कार्ड और पासबुक की सुविधा प्रदान की जाएगी. डेबिट कार्ड के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट में बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें?
सभी बैंकों का अपना एक बैलेंस इन्क्वायरी नंबर होता है जिसके माध्यम से आप घर बठे-बैठे बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. सभी बैंकों के बैलेंस इन्क्वायरी नंबर नीचे टेबल में प्रदान किए गए हैं जिनकी मदद से आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. ध्यान रहे जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है केवल उसी नंबर पर मिसकॉल करें.
Banks | Balance Inquiry Number |
---|---|
बैंक ऑफ बड़ौदा | 8468001111 |
भारतीय स्टेट बैंक | 09223766666 |
एचडीएफसी बैंक | 1800-270-3333 |
कोटक महिंद्रा बैंक | 1800 274 0110 |
पंजाब नेशनल बैंक | 1800 180 2223 |
बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक | 9986454440 |
आईसीआईसीआई बैंक | 1800 1080 |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 09223008586 |
पीएम जन धन अकाउंट के फायदे
- मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करने की आवश्यकता नहीं है.
- जनधन अकाउंट पर इंटरेस्ट (ब्याज) मिलता है.
- 2018 से पहले ओपन हुए जन धन अकाउंट पर 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर है.
- 28/08/2018 के बाद ओपन किए गए जन धन अकाउंट पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर है.
- सरकारी स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है.
- जन धन अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद नॉमिनी को 30 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे.
- कोई भी व्यक्ति पीएम जन धन अकाउंट ओपन करा सकता है.
पीएम जन धन अकाउंट का वेलकम किट कैसे मिलेगा?
भारत में ऐसी कुछ बैंके है जिसमे जन धन अकाउंट ओपन कराने पर वेलकम किट यानी डेबिट कार्ड, चेकबुक और पासबुक आपके एड्रेस पर डिलीवर करती हैं लेकिन, अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जन धन अकाउंट ओपन कराते हैं तो ब्रांच जाकर वेलकम किट रिसीव कर सकते हैं.
Conclusion
पीएम जन धन योजना आने के बाद भारत का प्रत्येक नागरिक बैंकिंग सुविधा से जुड़ पाया. यह एक ऐसा खाता है जिसमें आप सभी प्रकार की सरकारी सब्सिडी रिसीव कर सकते हैं. जन धन योजना के तहत खाता ओपन कराने के लिए आपको सरकारी बैंक में जाना होगा. आम नागरिकों के लिए सबसे अच्छा प्रधानमंत्री जन धन खाता है.